Breaking News
आप विधायक दिलीप पांडेय दिल्ली विधानसभा

नेता प्रतिपक्ष ने क्यों खाई भगवान राम की कसम, कहा बंद कराऊंगा शराब दुकान..

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के अंतिम दिन नई आबकारी नीति पर हुई चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच घमासान हुआ। तीखी बहस के दौरान कई बार सदन में हंगामे के हालात बने। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सत्तापक्ष पर आरोपों के प्रहार किए तो सत्तापक्ष ने विपक्ष को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। विपक्ष इस मुद्दे पर सोमवार से ही बहस कराने की कोशिश कर रहा था। मंगलवार शाम के समय विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर बहस कराने की अनुमति दे दी। मुद्दा था कि नई आबकारी नीति से क्या लाभ और क्या नुकसान हुआ है।

सत्ता और विपक्ष में लगातार होती रही बहस

इस पर चर्चा शुरू करते हुए आप विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि इस नीति से सरकार को राजस्व का लाभ हुआ है। भाजपा को यह नुकसान हो गया है कि उसका कमीशन बंद हो गया है। उन्हें हैरानी हुई कि नेता प्रतिपक्ष सदन में यह सवाल उठा रहे थे कि शराब से दुकानदारों को कमीशन कितना मिलेगा। इस पर विपक्ष भड़क गया। फिर लगातार सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बहस होती रही।

गांधी और अन्ना हजारे की भी हुई चर्चा

घोंडा विधायक-मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष अजय महावर ने कहा कि केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे ने अपने गांव रालेगणसिद्धि में शराब की एक भी दुकान नहीं खुलने दी। आज उनके शिष्य ने दिल्ली में 849 शराब की दुकानें खोलने का काम किया है। दो अक्टूबर पर विज्ञापन दिए और कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। गांधी ने तो शराबबंदी की बात की थी।

बंगाल में किसानों के खुदकशी करने को लेकर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने ममता सरकार पर साधा निशाना..

नेता प्रतिपक्ष ने खाई भगवान राम की कसम

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सदन में पूछा कि नान कन्फर्मिग एरिया में शराब की कितनी दुकानें खुली हैं और इस नई नीति के तहत होलसेल और रिटेलर्स को कितना कमीशन दिया जाता है। करोड़ों रुपये के घपले का भी आरोप लगाते हुए कहा कि शराब की 90 प्रतिशत दुकानें मास्टर प्लान का उल्लंघन कर खोली हैं। भगवान राम की कसम खाता हूं उन्हें बंद कराऊंगा। आरोपों के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विजेंद्र गुप्ता को सदन से मार्शल आउट करने का आदेश दिया जिसके बाद सभी विपक्षी सदस्यों ने वाकआउट कर दिया।