Breaking News
टेलीग्राम

टेलीग्राम : आ रहे हैं ये कमाल के फीचर्स टेलीग्राम पर

पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप टेलीग्राम का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। यही कारण है कि इस एप के यूजर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में टेलीग्राम अपने यूजर्स के लिए लगातार नए नए फीचर्स लाता रहता हैं। ये नए फीचर या अपडेट बहुत कमाल के हैं। टेलीग्राम का नया अपडेट एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए जारी किया गया है।

सूरज क्यों दिखाई देता है लाल?

इस अपडेट के तहत नए वीडियो स्टिकर्स, चैट के बीच इम्प्रूव्ड नेविगेशन, एनहैंस्ड मैसेज रिएक्शन और एक बटन अनसीन रिएक्शन के रिव्यू के लिए दिया जा रहा है। इन सभी फीचर्स को लेकर लोगों के मन में काफी उत्साह है। टेलीग्राम पर पहले से ऐसे कई फीचर्स हैं, जो इसे व्हाट्सएप से भी ज्यादा खास बनाते हैं। वहीं इन लेटेस्ट अपडेट के साथ वीडियो स्टिकर्स का सपोर्ट भी इसे व्हाट्सएप से काफी आगे ले जा रहा है।

अब आप रेगुलर वीडियो पर भी स्टिकर्स सपोर्ट दे सकेंगे। इससे कोई भी वीडियो एडिटिंग प्रोग्राम के जरिए आसानी से एनिमेटेड स्टिकर्स क्रिएट कर सकता है।