Breaking News

टीचर बनने के लिए महात्‍मा गांधी और अमिताभ के नाम से एप्लिकेशन: UP में गड़बड़ी

लखनऊ.यूपी में सरकारी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर की पोस्ट के लिए भरे गए फॉर्म्स में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। एप्लिकेशन में महात्‍मा गांधी से लेकर अमिताभ बच्‍चन तक के नाम हैं। इतना ही नहीं, फॉर्म्स के मुताबिक महात्‍मा गांधी ने मेरिट लिस्‍ट में 94% नंबर के साथ टॉप किया है। बता दें उत्तर प्रदेश में 16,448 पोस्ट के लिए भर्तियां हो रही हैं। ऐसे नामों की अाईं 15 एप्लीकेशन…
– एजुकेशन डिपार्टमेंट के अफसर प्रवीण मणि त्रिपाठी के मुताबिक, ‘गांधीजी और अमिताभ बच्चन जैसे नामों की करीब 15 एप्लीकेशन सामने आई हैं।’
– ‘हमने मेरिट लिस्ट में आए नामों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है।’
‘मेरिट लिस्‍ट को गड़बड़ करने के लिए भरे गए फॉर्म’
– त्रिपाठी ने बताया, ‘सेकंड पोजिशन एक फीमेल कैंडिडेट को मिली थी, जिसका पहला नाम अरशद था लेकिन सरनेम की जगह गाली लिखी हुई थी।’
– ‘जब उनमें से कोई भी कैंडिडेट नहीं आया, तो हम समझ गए कि ये फेक एप्‍लीकेशन फॉर्म मेरिट लिस्‍ट को गड़बड़ करने और अफसरों को परेशान करने के लिए भरे गए हैं।’
16,448 पोस्‍ट के लिए हो रही भर्तियां
– यूपी में असिस्टेंट टीचर की 16,448 पोस्‍ट के लिए भर्तियां हो रही हैं।
– लखनऊ में 33 पोस्‍ट के लिए 800 से ज्‍यादा एप्‍लीकेशन्‍स आ चुकी हैं।
– वे कैंडिडेट्स जिन्‍होंने बेसिक टीचिंग सर्टिफिकेट एग्जाम क्‍वालिफाई किया है, वे असिस्‍टेंट टीचर बनने के लिए एलिजिबल हैं।