Breaking News

जानें सच्चाई, अब विवादित ट्वीट से चर्चा में आई मोदी की ये सबसे युवा मंत्री

मिर्जापुर.नरेंद्र मोदी कैबि‍नेट में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनका फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक ट्वीट्स करने की शिकायत पुलिस से की है। बताया जा रहा है कि 13 जून को उनके नाम से एक कम्युनिटी को निशाना बनाकर ट्वीट किए गए। कांग्रेस का आरोप है कि अनुप्रिया देश में नफरत को बढ़ावा दे रही हैं। वहीं, अनुप्रिया की मां ने कहा है कि बीजेपी ने उनसे बेटी छीन ली। क्या है मामला…
– अनुप्रिया के मीडिया प्रभारी आनंद सिंह पटेल ने  कहा कि‍ अनुप्रिया का सही अकाउंट @AnupriyaSpatel है।
– पटेल के मुताबिक, ‘उनके फर्जी अकाउंट से एक कम्युनिटी के लिए @@@### अापत्तिजनक ट्वीट किए गए। जो अनुप्रिया को बदनाम करने की साजि‍श है। ‘
– अनुप्रि‍या ने बुधवार को दि‍ल्‍ली और यूपी पुलिस को लेटर लि‍खकर दोषि‍यों के खि‍लाफ कार्रवाई की मांग की है।
– मंत्री ने शिकायत में लिखा है, ”मेरे नाम से कई फर्जी टि्वटर अकाउंट हैं। इनका इस्तेमाल मेरी इमेज खराब करने के लिए किया जा सकता है।”
– ”मेरा ऑफिशियल ट्वि‍टर हैंडल @AnupriyaSpatel है। फर्जी अकाउंट @Anupriya_patel से विवादित ट्वीट किया गया।”
कांग्रेस ने अनुप्रिया पर उठाया सवाल
– कांग्रेस ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की। इसमें अनुप्रिया के एक कथित ट्वीट @@@### पर कमेंट किया गया है।
– इसमें लि‍खा है, ”मिलिए मोदीजी की नई मंत्री से। अनुप्रिया पटेल-केंद्रीय राज्यमंत्री, विशेष योग्यता- नफरत को बढ़ावा।”
मां का आरोप- बीजेपी ने छीन ली बेटी
– अनुप्रि‍या की मां और अपना दल की नेशनल प्रेसि‍डेंट कृष्णा पटेल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने उनसे बेटी को छीन लि‍या।
– एक इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा- ‘लोकसभा इलेक्शन में कुर्मी वोटर्स को लुभाने के लि‍ए बीजेपी ने हमारा इस्‍तेमाल कि‍या। अब फैमि‍ली तोड़ दी।
– माना जा रहा है कि अपना दल अब बीजेपी से अलायंस भी खत्म कर सकती है।