Breaking News

दूसरे ट्रायल के लि‍ए तैयार है ट्रैक, मथुरा-पलवल के बीच कल दौड़ेगी टैल्‍गो ट्रेन

मथुरा. स्‍पेन से लाई गई सेमी हाई स्‍पीड टैल्‍गो ट्रेन का दूसरा ट्रायल शनि‍वार सुबह मथुरा और पलवल के बीच होगा। इसके लिए ट्रैक पूरी तरह तैयार है। इसके पहले ट्रायल शुक्रवार सुबह होना था, लेकि‍न तकनीकी समस्‍या के कारण इसे एक दि‍न के लि‍ए बढ़ा दि‍या गया। गुरुवार को यहां ट्रेन पहुंचने पर रेलवे कर्मचारि‍यों ने इसकी साफ-सफाई की। लंबे समय से तकनीकी वजहों से यह ट्रायल टल रहा था। क्‍या कहते हैं पीआरओ…
क्‍या कहते हैं पीआरओ
– आगरा मंडल रेल प्रबंधक के पीआरओ भूपिंदर ढिल्लन ने बताया कि टैल्गो कोच का ट्रायल शुक्रवार सुबह आठ बजे की जगह शनि‍वार को होगा।
– इसके लि‍ए पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके पहले 27 मई 2016 को इसका ट्रायल बरेली में हुआ था।
बरेली में हुआ था ट्रायल
– स्‍पेन से लाई गई सेमी हाई स्‍पीड टैल्‍गो ट्रेन पहली बार इंडियन रेलवे ट्रैक पर 27 मई 2016 को दौड़ी।
– ट्रेन ने सेंसर ट्रायल के तौर पर बरेली के इज्‍जतनगर स्‍टेशन से सफर शुरू किया, जो 30 किमी दूर देवरनियां पर खत्‍म हुआ।
– ट्रेन भोजीपुरा स्‍टेशन तक 40 किमी की स्‍पीड से और फिर देवरनियां तक 62 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी। – ट्रायल के दौरान स्‍पेन से लाए गए ट्रेन के 5 कोचों में रेत के बोरे रखे गए थे। – सेंसर ट्रायल के दौरान इस स्‍पेशल ट्रेन में दो खास इंडियन इंजन ही लगाए गए थे।
– एक इंजन पहले छोर और दूसरा अंतिम छोर पर लगाया गया था।
– दोनों इंजन 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं।
– ट्रायल के दौरान आरडीएसओ, लखनऊ से एक टेक्निकल टीम भी बरेली आई थी।
तीन मेन ट्रायल
– ट्रेन के 3 मुख्‍य ट्रायल होने थे।
– पहला ट्रायल बरेली में 29 मई को हुआ।
– इसके बाद दूसरा ट्रायल मथुरा-पलवल के बीच होगा।
– तीसरा और आखिरी ट्रायल दिल्‍ली और मुंबई के बीच होगा।
– ट्रायल के दौरान स्‍पीड 250 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाई जाएगी।