Breaking News

जानें इसकी स्ट्रगल स्टोरी, बॉलीवुड की फिल्में एडिट करता है ये भोजपुरी एक्टर

गोरखपुर. भोजपुरी सिनेमा के उभरते एक्टर-एडिटर अभिषेक श्रीवास्तव 6 जुलाई को अपना 20वां बर्थडे मना रहे हैं। टीनेज में ही इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बना ली है। उन्होंने हाल ही में वे ‘तेरे बिन लादेन-2’ में असिस्टेंट एडिटर रहे। वे भोजपुरी से लेकर हिंदी फिल्मों व टीवी सीरियल्स की एडिटिंग कर रहे हैं। जानिए इस राइजिंग स्टार की स्ट्रगल स्टोरी…
– अभिषेक के पिता अनिल श्रीवास्तव गोरखपुर में ठेकेदार थे।
– साथ ही वे भोजपुरी सिनेमा की प्रोडक्शन कंपनी सदगुरु म्यूजिक एंड फिल्म्स के मालिक भी रहे।
– अभिषेक 2012 में 12वीं पास करते ही मुंबई में पापा के पास फिल्मी दुनिया में एंट्री लेने चले गए थे।
– इसी साल जनवरी में उन्होंने अपने पिता को खो दिया।
– पिता के निधन के बाद अभिषेक पर मां विमला देवी और छोटी बहन कृति और दीक्षा की जिम्मेदारी आ गई।
मेडिकल स्टोर पर जॉब करते हुए सीखी एडिटिंग
– छोटी उम्र में मुंबई पहुंचे अभिषेक के लिए फिल्मी करियर बनाना आसान नहीं था।
– उन्होंने सर्वाइव करने के लिए एक मेडिकल स्टोर पर 3000 रुपए महीना की नौकरी कर ली।
– इस जॉब के साथ ही उन्होंने बोरीवली स्थित एरीना एनिमेशन में डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लिया।
पापा की फिल्म में मिला पहला ब्रेक
– 2013 में अभिषेक के पिता अनिल ने ‘किस मी सांवरिया’ नाम की भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूस की।
– इसी फिल्म से अभिषेक को बतौर एक्टर पहला ब्रेक मिला।
– इसके बाद उन्होंने पॉलिटिकल एल्बम ‘मांग रहा है भारत देश, वीर मुलायम वीर अखिलेश’ में भी काम किया।
– 2013 में ही ‘लहकत आगी’ नाम की भोजपुरी फिल्म में उन्होंने एक्टिंग के साथ एडिटिंग भी की।
पापा के एक्सीडेंट ने खड़ी की मुश्किलें
– महज एक साल में अभिषेक का करियर आगे बढ़ने लगा था कि तभी उन्हें पिता के एक्सीडेंट से करारा झटका लगा।
– अगस्त 2013 में अनिल श्रीवास्तव का झांसी में एक्सीडेंट हो गया।
– दिसंबर 2013 तक अनिल बेड पर ही रहे।
– इस दौरान अभिषेक ने एक प्राइवेट कंपनी में 6000 महीने की पगार पर काम किया।
दो साल बाद लौटी खुशियां
– मई 2015 में उन्हें इंडियन आइडल टू में टॉप फाइव में जगह बनाने वाले रवि त्रिपाठी ने “हीरो मेरे बच्चन” एल्बम की एडिटिंग करने का मौका दिया।
– उन्होंने एशिया की सबसे बड़ी एडिटिंग कंपनी प्राइम फोकस में 12000 महीने पर एडिटिंग की जॉब ज्वाइन की।
– इसी दौरान उन्हें ‘जज़्बा’ और ‘तेरे बिन लादेन 2’ जैसी फिल्मों के एडिटर एजाज मेमन को असिस्ट करने का मौका मिला।
– उन्होंने जी क्लासिक के कई फिल्मों की एडिटिंग भी की
मिली बड़ी जिम्मेदारी
– नवंबर 2015 में अभिषेक को बड़ी जिम्मेदारी मिली।
– टोबैगो कंपनी के अधिकारी संदीप राजपूत ने अभिषेक को अपने नए स्टूडियो का इंचार्ज बना दिया।
– नई जिम्मेदारी संभालते हुए कुछ ही दिन हुए थे कि जनवरी 2016 में उनके पिता का निधन हो गया।
– तीन महीने घर पर बिताने के बाद उन्होंने दोबारा अपने करियर को चमकाने की शुरुआत की।
– मार्च 2016 में उन्हें कुमार शानू, शान और जुबेर खान की आवाज में तैयार हुए एल्बम “नैना तेरे” की एडिटिंग का मौका मिला।
प्रेजेंट में यहां बिजी हैं अभिषेक
– इन दिनों अभिषेक मनोज आर पांडे अभिनीत बॉलीवुड फिल्म “विष्णु पंडित” की एडिटिंग कर रहे हैं।
– साथ ही वे विनायक मिश्रा, लोकेश कुमार और प्रदीप काबरा अभिनीत फिल्म “साइना” और डीडी वन पर सितंबर से प्रसारित होने वाले प्रोड्यूसर-डायरेक्टर नरेश बैसला के प्रोग्राम “तिहाड़ आइडल” की एडिटिंग में व्यस्त हैं।
– इस प्रोग्राम में गाने और डांस परफॉर्म करने वाले सभी तिहाड़ जेल के कैदी हैं।
– अभिषेक इसे अपनी बड़ी उपलब्धि मानते हैं।
– इसके अलावा वे फ़िल्म “हुक्का बार” और “छोटे ठाकुर” के एडिटर भी हैं।
– फादर्स डे पर उन्होंने यू ट्यूब पर अपने पिता को “भज ले साईं का नाम” एल्बम समर्पित किया, जिसे काफी सराहना मिल रही है।