Breaking News

जल निगम के अधिकारियों के अनुपस्थित होने पर डीएम नाराज़

बरेली। बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक के दौरान डीएम  मानवेन्द्र सिंह ने सभी अस्पताल, एजेंसी, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और प्रदूषण बोर्ड को बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर समय समय पर बैठक करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को हर हाल में एनजीटी के आदेशों का पालन करना है।
डीएम ने शहर में सीग्रेशन की जागरूकता के लिए नगर निगम से हर वार्ड में कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। कहा कि ठोस कूड़ा, प्लास्टिक और सढ़े गले कूढ़े को अलग अलग कर उचित निस्तारण का प्रबन्ध करें। उन्होंने जनपद में विशेष सफाई रखने के निर्देश देते हुए कहा कि जगह-जगह कूड़ा कचरा बिखरा रहने से जहां एक और सुंदरता को ग्रहण लगता है, तो वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है। डीएम ने प्लास्टिक एकत्रीकरण व उसके निस्तारण व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए। कहा कि प्रदूषण विभाग जागरूकता को लेकर सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी अभियान चलाए। बैठक में एआरटीओ, कृषि अधिकारी और जल निगम के अधिकारी के अनुपस्थित होने पर डीएम ने नाराजगी जताई।