Breaking News
जम्मू एवं कश्मीर

जम्मू एवं कश्मीर बोर्ड से 12वीं की परीक्षाओं को लिए बड़ी खबर;

नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर बोर्ड से 12वीं की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। ‘द जम्मू एण्ड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन’ (जेकेबीओएसई) यानि जम्मू एवं कश्मीर बोर्ड ने जम्मू डिविजन में एन्नुअल रेगुलर विंटर जोन की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा जेईकेबीओएसई 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा आज, 4 फरवरी 2022 को आधिकारिक वेबसाइट, jkbose.ac.in पर की गयी। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स जम्मू डिविजन में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना परिणाम और स्कोर कार्ड देख सकते हैं।

जैकलीन ने गाने का फर्स्ट लुक पोस्टर; जॉन अब्राहम के साथ उनकी फिल्म अटैक रिलीज;

इस लिंक से देखें जेईकेबीओएसई 12वीं रिजल्ट 2022

जम्मू डिविजन में कक्षा 12 के स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि जेकेबीओएसई 12वीं रिजल्ट 2021 देखन के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए गए जम्मू डिविजन विंटर जोन के रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर छात्रों को अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख पाएंगे और प्रिंट भी कर सकेंगे।

जेईकेबीओएसई 12वीं रिजल्ट 2022: साइंस टॉपर

मोहम्मद शमीम, गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल, किल्होत्रान – 496 अंक, 99.2%
सान्या रसूल मलिक, ग्रीन मॉडल हायर सेकेंड्री स्कूल, डोडा– 492 अंक, 98.4%
सिमरिती शर्मा, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल, डोडा– 492 अंक, 98.4%
आयशा सिद्दिका, एक्स-सर्विसमेन पब्लिक एचएसएस, थाथरी – 491 अंक, 98.2%
कशीश ओबेरॉय, गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल, भेल्ला डोडा – 491 अंक, 98.2%

जेईकेबीओएसई 12वीं रिजल्ट 2022: कॉमर्स टॉपर

माहिरा मुश्ताक, गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल, नागसेनी किस्तवाड़ – 427 अंक, 85.4%
अपर्णा देवी, गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल, बानी – 411 अंक, 82.2%
मोहम्मद शीजान, हायर सेकेंड्री स्कूल (बॉयज), किस्तवाड़ – 411 अंक, 82.2%
सानिया बानू, गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल, जंगलवाड़ – 406 अंक, 81.2%
मोहम्मद आरिफ, गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल, जंगलवाड़ – 399 अंक, 79.8%
सभी कॉमर्स टॉपर्स की लिस्ट इस लिंक से देखें

जेईकेबीओएसई 12वीं रिजल्ट 2022: आर्ट्स टॉपर

शब्बू कुमारी, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल, डोडा – 483 अंक, 96.6%
ताशिका निसार, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल, बनिहाल – 483 अंक, 82.2%
सिदरा रहमान, गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल, लट्टी – 481 अंक, 96.2%
हुमीरा बानू, चेनाब वैली पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल, डोडा – 475 अंक, 95.0%
मिस्बा जावेद, चेनाब वैली पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल, डोडा – 474 अंक, 94.8%
सभी आर्ट्स टॉपर्स की लिस्ट इस लिंक से देखें