Breaking News

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब परिवारों दिलाने के लिए न्याय पंचायत स्तरों पर कैम्प का आयोजन

रायबरेली  । श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी मा0 सांसद, संसदीय क्षेत्र अमेठी/मा0 मंत्री, महिला एवं बाल विकास भारत सरकार की अध्यक्षता में विगत 27 नवम्बर को जनपद रायबरेली में गठित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक में केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब परिवारों को तत्परता के साथ उपलब्ध कराने हेतु न्याय पंचायत स्तर पर कैम्प का आयोजन किया जाये एवं आयोजित कैम्प में पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कराया जाये।
केन्द्रीय मंत्री के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने समस्त विकास खण्डवार एवं न्याय पंचायतवार नोडल अधिकारियों की तैनाती करते हुए कैम्प की तिथि निर्धारित की गई है, जिसमें सम्बन्धित नोडल अधिकारी न्याय पंचायत पर कैम्प की तिथि में समय से स्वयं उपस्थित रहकर अपनी देखरेख में आयोजित कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करायेगें एवं आयोजित कैम्प में विभिन्न कार्यक्रमों में अन्तर्गत लाभान्वित कराये जाने हेतु चिन्हित पात्र लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित विभाग के साथ-साथ जिला विकास अधिकारी को कैम्प आयोजन तिथि के अगले दिन उपलब्ध करायेगें।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कैम्प की तिथि में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, प्रोबेशन, खाद्य एवं रसद, विद्युत, ग्राम्य विकास, पंचायती राज इत्यादि जनपद स्तरीय अन्य विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि अपने विभाग से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिलाने हेतु आयोजित कैम्प की निर्धारित तिथियों में उपस्थित होकर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें। आयोजित होने वाले कैम्प में सम्बन्धित अधिकारी योजनाओं के सम्बन्ध में ग्रामवासियों को समुचित जानकारी देंगे एवं प्राप्त आवेदन पत्रों को पात्रता के आधार पर समस्त औपचारिक्ताये नियमानुसार पूर्ण कराते हुए स्वीकृति सम्बन्धी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित विभाग योजना के सम्बन्ध में तथा कैम्प आयोजन की तिथि के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे, जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र लाभार्थी कैम्प के माध्यम से लाभान्वित हो सकें। कैम्प का आयोजन निर्धारित तिथियों में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक न्याय पंचायत भवन में किया जायेगा। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एव नामित नोडल अधिकारी कैम्प आयोजन की तिथि में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति हेतु सम्बन्धित को अपने स्तर से ससमय सूचित करते हुए अनुरोध किया जाए।
विकासखण्डवार न्याय पंचायत सिधौना, रामपुर सुदौली, छतोह, डलमऊ, डीह, गौराहरदो, हरचन्दपुर, जगतपुर, खीरों, गोविन्दपुर बलौली, घुरौना, राही, इटौराबुजुर्ग, सलोन देहात, सरेनी, शिगढ़, सतांव एवं ऊँचाहार देहात में 7 दिसम्बर 2021 को आयोजित कैम्प में पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कराया जायेगा।
इसी प्रकार न्याय पंचायत- कोड़रस बुजुर्ग, नीमटीकर, नसीराबाद, मधुकरपुर, मऊ, अलावलपुर, गुलूपुर, खजुरी, पाहो, बहई, कोटवा मदनिया, भदोखर, रसूलपुर, नूरूद्दीनपुर, धूरेमऊ, भौंसी, सहजौरा, सलीमपुर भैरो में 10 दिसम्बर 2021, न्याय पंचायत- हरदासपुर, थुलेण्डी, अशरफपुर, ऐहार, अटावां, सुट्ठाहरदों, टाण्डा, धोबहा, बरवलिया, खजूरगांव, हरदोई, भांव, उमरन, रामपुर कसिहा, मुरारमऊ, बैंती, कोरिहर, रामसाण्डा में 14 दिसम्बर 2021, न्याय पंचायत- मोहनगंज व रसूलपुर में 15 दिसम्बर 2021, न्याय पंचायत- पहाड़पुर, राजामऊ, बनी, कुरौलीदमा, बिरनावां, बिन्नावां, शोभापुर, सान्हूकुंआ, अतरहर, उत्तरानौरी, हलोर, बेलाभेला, रोहनिया, बरवलिया, भोजपुर, बेडारू, नकफुलहा, किशुनदासपुर में 17 दिसम्बर 2021, न्याय पंचायत- लोधीपुर उतरावां, उमरी व चहोतर 20 दिसम्बर 2021, न्याय पंचायत- दाउदनगर, खैरहनी परईया नमकसार, नरसवां, टेकारीदांदू, जलालपुर धई, जोहवाशर्की, पूरबगांव, भीरतगांव, सरांय बैरिहाखेड़ा, कैर, खागीपुर सड़वा, डिडौली, सूची, हरीपुर, कसना, अटौराबुजुर्ग व खरौली में 21 दिसम्बर 2021, न्याय पंचायत- भरसना, इब्राहिमपुर व पारी, 22 दिसम्बर 2021, न्याय पंचायत- नीबों में 23 दिसम्बर 2021, न्याय पंचायत- अमावां, पड़ीराकला, भुवालपुर सिसनी, घुरवारा, पोठई, थुलरई, पश्चिम गांव, सेमरी, सेमरपहा, चन्दपुर, लोधवारी, सरेनी, मटका, रायपुर, बसंतपुर सकतपुर, देदौर एवं खुर्ररमपुर में 24 दिसम्बर 2021, न्याय पंचायत- बराराबुजुर्ग, कनौली एवं खैरहनी पहाड़गढ़ में 27 दिसम्बर 2021, न्याय पंचायत- पहरेमऊ, इचैली, बारा, मकदूमपुर उर्फ शेषनपुर, फागूपुर, रसूलपुर धरावां, रहवां, बकुलिहा, बेहटाकला, मऊ, रूस्तमपुर, धरई, सागरखेड़ा, रीवां एवं कल्याणपुर रैली में 28 दिसम्बर, न्याय पंचायत- सेहगों पश्चिम गांव, गोविन्दपुर भीरा, निहस्था, मदूरी, गढ़ीमुतवल्ली, ममुनी में 29 दिसम्बर 2021, न्याय पंचायत- कठगर एवं एकौनी में 30 दिसम्बर 2021 को,  न्याय पंचायत- बावनबुजुर्गबल्ला, तिलेण्डा, बिझलामऊ, खेतौंधन, धमधमा, डिघौरा सोमऊ, देवनांव, गहिरी, कोटवा मोहम्मदाबाद, सलीमपुरसीकी, पकसरांवा, छिवलहा में 31 दिसम्बर को आयोजित कैम्प में पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कराया जायेगा।