Breaking News

गलवान झड़प में शामिल कमांडर को बनाया मशालची

बीजिंग: चीन अपने यहां हो रहे विंटर ओलंपिकके मंच को भारत का अपमान करने के लिए इस्तेमाल कर रहा है. उसने बुधवार को ऐसी हरकत कर दी, जिससे उसकी मंशा पूरी दुनिया के सामने उजागर हो गई.
उसने विंटर ओलंपिक में मशालची का जिम्मा गलवान झड़प में भारतीय सैनिकों पर धोखे से हमला करने वाले सैनिक कमांडर को बनाया. इस हमले में उसके सिर पर गम्भीर चोट आई थी. चीन की इस चालाकी से ये साबित होता है कि वो गलवान घाटी में अपने 40 सैनिकों के मारे जाने से कितना आहत है. इसीलिए उसने अपने एक कायर सैनिक को War Hero बना कर उसके हाथ में शांति और मित्रता की मशाल सौंप दी. यानी दूसरे देशों की ज़मीन हड़पने वाले एक कायर सैनिक को चीन ने अपनी सेना का सबसे बड़ा Brand Ambassador बना दिया.

बीजिंग में 4 फरवरी से शुरू होंगे विंटर ओलंपिक
चीन की राजधानी बीजिंग में चार फरवरी को विंटर ओलंपिकs की औपचारिक शुरुआत इसी मशाल से होगी, जिसके लिए अभी चीन के अलग अलग शहरों में ओलंपिकTorch Relay का आयोजन किया जा रहा है. यानी ओलम्पिक खेलों के लिए जलाई गई ये मशाल अलग अलग शहरों में ले जाई जा रही है. जब ये 4 फरवरी को बीजिंग पहुंचेगी, तभी इन खेलों का आयोजन होगा.