Breaking News

गरीबों के लिए फ्री, लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में होगी 400 रुपए में एंजियोग्राफी

लखनऊ.हार्ट के मरीजों के लिए जहां अस्पतालों में महंगा इलाज होता है, वहीं महंगे टेस्‍ट उनकी कमर तोड़ देते हैं। ऐसे में लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल (सिविल) अब हार्ट के मरीजों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। अब यहां महज 400 रुपए में एंजियोग्राफी हो सकेगी।  वहीं, यह टेस्ट गरीबों के लिए बिलकुल मुफ्त होगी।  अन्य संस्थानों में महंगा है टेस्ट
यह खुशखबरी इसलिए भी है, क्योंकि अन्य संस्थानों जैसे पीजीआई, केजीएमयू और लोहिया संस्थान जैसे संस्थानों में यह टेस्ट 7 हजार से 10 हजार रुपए के बीच होता है।
कैथ लैब ठीक होने से शुरू हुई सुविधा
सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर आशुतोष दुबे ने बताया कि यूपी के सरकारी अस्पतालों में जांच के लिए कैथ लैब की बात की जाए तो यह सिर्फ सिविल हॉस्पिटल में ही है। डेढ़ साल से मशीन खराब थी। अब मशीन ठीक हो गई है। ऐसे में अब मरीजों को कम पैसे में बेहतर सुविधा मिल पाएगी।