Breaking News

खेले जाएंगे 1-1 टेस्ट और टी-20 मैच, कानपुर को मिली 2 मैचों की मेजबानी

कानपुर. ग्रीनपार्क स्टेडियम में आईपीएल मैचों की सफल मेजबानी ने शहर को एक इंटरनेशनल टेस्ट और टी-20 मैच दिलाए हैं। बीसीसीआई ने गुरुवार को कानपुर में होने वाले मैचों का एलान किया। कब और किसके खिलाफ होंगे मैच…
– गुरुवार को बीसीसीआई ने 2016-17 के शेड्यूल का ऐलान किया।
– इसके तहत ग्रीनपार्क स्टेडियम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के एक मैच की मेजबानी मिली है।
– यह टेस्ट मैच अक्टूबर या नवंबर में हो सकता है।
– इसके बाद इंग्लैंड के विरुद्ध होम सीरीज में होने वाले 3 टी-20 मैचों में से एक मैच कानपुर में खेला जाएगा।
– सूत्रों के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ मैच जनवरी या फरवरी 2017 में खेला जाएगा।
नहीं थी उम्मीद
– कानपुर को एक साथ दो मैचों की मेजबानी मिलने से युपीसीए के अधिकारी हैरान हैं।
– युपीसीए डायरेक्टर प्रेम धार पाठक ने बताया, “टेस्ट मैच यहां खेला जा सकता है, यह तो संभव था। लेकिन ग्रीनपार्क को इंटरनेशनल टी-20 मैच इतनी जल्दी मिल जाएगा, इसकी उम्मीद नहीं थी।”
7 साल बाद खेला जाएगा टेस्ट
ग्रीन पार्क में 7 साल बाद कोई टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा।
– इससे पहले 24 नवंबर 2009 को यहां श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने टेस्ट मैच खेला था।
– उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पारी और 144 रन के अंतर से जीत दर्ज की थी।
– वह स्पिनर प्रज्ञान ओझा का डेब्यू टेस्ट भी था।
– तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ 6 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे थे।
– बता दें कि कानपुर में अब तक टीम इंडिया ने 21 मैच खेले हैं, जिनमें से 9 में टीम इंडिया को जीत मिली है और 9 में हार। 12 मैच ड्रॉ रहे हैं।
खेला जाएगा पहला डे-नाइट मैच
– यह पहला मौका है जब ग्रीन पार्क स्टेडियम को इंटरनेशनल डे-नाइट मैच की मेजबानी मिली है।
– अब तक यहां 21 टेस्ट और 14 वनडे मैच खेले गए हैं। ये सभी डे मैच रहे।
– अब पहली बार ग्रीन पार्क में इंटरनेशनल टी-20 मैच खेला जाएगा, जो कि डे-नाइट होगा।