Breaking News

केंद्र ने दिए 1500 करोड़ रामायण-कृष्‍ण-बुद्धिस्‍ट सर्किट के लिए , ये होगा खास

लखनऊ.धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने 3 स्‍कीम्‍स के तहत 1500 करोड़ के प्रोजेक्‍ट्स को क्‍लियर कर दिया है। ये 3 स्‍कीम्‍स रामायण सर्किट, कृष्‍ण सर्किट और बुद्धिस्‍ट सर्किट हैं।
इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर होगा काम
– पर्यटन मंत्रालय के ये प्रोजेक्‍ट्स मुख्‍य रूप से यूपी और बिहार के लिए हैं।
– इसमें यहां के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर (रोड, रेल लिंकेज, टूरिस्‍ट फैसिलि‍टेशन सेंटर्स, टॉयलेट्स, घाटों के पास चेंजिंग रूम्‍स, सीसीटीवी कैमरे, वाई-फाई) पर काम होगा।
अयोध्‍या में क्रिएट होगा ऑडियो-विजुअल एक्‍सपीरिएंस
– पहले प्रोजेक्‍ट में अयोध्‍या में ऑडियो-विजुअल एक्‍सपीरिएंस को क्रिएट जाएगा, जिसमें भगवान राम के जीवन और उनकी शिक्षाओं के बारे में बताया जाएगा।
– प्रोजेक्‍ट में गैलरी थीम की भी परिकल्पना की गई है, जिसमें वाल्‍मीकि और तुल्सीदास के जीवन आकार की मूर्तियां होंगी।
श्रावस्‍ती में होगा लाइट और साउंड थीम पार्क
– वहीं, यूपी के श्रावस्‍ती में बुद्धिस्‍ट सर्किट स्‍कीम के तहत लाइट और साउंड थीम पार्क होगा।
– मथुरा और वृंदावन में फैले कृष्‍ण सर्किट के लिए मिनिस्‍ट्री ने यात्री शेड्स, फूड कियोस्‍क, साउंड व लाइट शो लगाने का प्‍लान किया है।