Breaking News

कहा- 15 दिन में हल नहीं निकला तो पहुंचेंगे कैराना, संगीत सोम ने रोका मार्च

मेरठ. हिंदू परिवारों के पलायन के मुद्दे पर शुक्रवार को बीजेपी विधायक संगीत सोम ने सरधना से कैराना तक निकाली गई निर्भय पदयात्रा बीच में ही रोक दी। प्रशासन के धारा 144 का नोटिस देने के बाद उन्होंने ये फैसला लिया। साथ ही, सोम ने प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर 15 दिन के अंदर कैराना से पलायन किए गए लोग वापस नहीं लौटते हैं, तो वे फिर समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। उधर, बीजेपी यूपी चीफ केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी ने ऐसी किसी यात्रा का एलान नहीं किया। संगीत सोम को बता दिया गया है कि ये यात्रा जरूरी नहीं है। सपा की यात्रा काे प्रशासन ने रोका…
– सोम के जवाब में समाजवादी पार्टी के अतुल प्रधान ने भी अपने समर्थकों के साथ ‘सद्भावना यात्रा’ निकालने की कोशिश की।
– लेकिन प्रशासन ने उन्‍हें भी धारा 144 लागू होने की बात कहते हुए आगेे जाने से रोक दिया।
– बता दें, एक दिन पहले बुधवार को प्रशासन ने दोनों यात्राओं को पर रोक लगा दी थी।
– इसके बावजूद दोनों तरफ से यात्रा निकाली गई है। शामली और मेरठ में पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है।
– सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान ने कहा कि उनकी सद्भावना यात्रा का उद्देश्‍य उन लोगों के दिलों से डर निकालना है, जो कैराना से पलायन से लिए मजबूर हुए।
– उन्‍होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मंशा सांप्रदायिक दंगा कराकर चुनाव में इसका लाभ लेने की है।
– बीजेपी विधायक संगीत सोम की निर्भय यात्रा बीजेपी की ओछी राजनीति है।
यात्रा रोकने के बाद क्या बोले सोम
यात्रा रोकने के बाद सोम ने कहा, ”प्रशासन ने उन्हें धारा 144 लागू होने की जानकारी दी। इसके बाद हमने अपनी यात्रा रोक दी।”
– ”बीजेपी अध्यक्ष का फोन भी मेरे पास आया था। उन्होंने भी यात्रा रोकने के लिए कहा। उनके आदेश का पालन करते हुए यात्रा को रोक दिया गया।”
– ”मैंने प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर 15 दिन में कैराना से पलायन करके गए लोग वापस नहीं आते हैं और वहां के लोगों की समस्या का समाधान नहीं होता है, तो लाखों बीजेपी वर्कर कैराना पहुंचेंगे।”
बीजेपी ने ही संगीत सोम की यात्रा का किया विरोध
– संगीत सोम की निर्भय यात्रा पर बीजेपी सांसद हुकुम सिंह एतराज जता चुके हैं। सांसद का कहना था कि एकाएक हजारों लोगों की भीड़ कैराना लाने से कोई अप्रिय घटना हो सकती है।
– इस बारे में जब संगीत सोम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।
– इस बीच, बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि पार्टी का इस ‘निर्भय यात्रा’ से कोई लेना-देना नहीं है।
शिवपाल ने सोम और हुकुम सिंह पर लगाया माहौल खराब करने का आरोप
– अखिलेश सरकार के मंत्री शिवपाल यादव ने कहा, ”हमारे पास इंटेलिजेंस रिपोर्ट है। कहीं से पलायन नहीं हुआ है। हुकुम सिंह और संगीत सोम लोगों को भड़का रहे हैं।”
– ”ये लोग नंबर दो का काम करते हैं। हम इनकी जांच करा रहे हैं। हम कैराना में जांच के लिए संत लोगों को भेज रहे हैं। वे किसी पार्टी से नहीं हैं। इनमें आचार्य प्रमोद कृष्‍णन, स्‍वामी चिन्‍मयानंद, चक्रपाणि और नारायण गिरी शामिल हैं।”
– ”बीजेपी के लोग सांप्रदायिक हैं। संगीत सोम नकली नोटों के धंधे से लेकर कब्‍जे का काम करते हैं। बाहर से अच्‍छे हैं, अंदर से काले हैं।”
– वहीं, यूपी बीजेपी चीफ केशव प्रसााद मौर्य ने अयोध्‍या में कहा कि निर्भय यात्रा का बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है।
एक्सपर्ट कमेंट- ये सब दिखावे की राजनीति है
– वरिष्‍ठ पत्रकार रतन मणि लाल ने बताया कि संगीत सोम ने पार्टी लाइन से हटकर कोई काम नहीं किया है। न ही बीजेपी नेताओं के बीच कोई मनमुटाव है।
– उन्होंने बताया कि निर्भय यात्रा को सांप्रदायिक रंग देकर विपक्ष फायदा ना उठा ले, इसलिए भाजपा ने खुद को संगीत सोम से अलग कर लिया है।
– ऐसे में, यह कहना सही होगा कि यह सब दिखावे की राजनीति है।
अब कांग्रेस का दल जांच करने जाएगा कैराना
– इस बीच अब कांग्रेस का 3 सदस्‍यीय दल लोगों के पलायन की जांच करने कैराना जाएगा।
– इस दल में बंशीधर पहाड़‍िया, पंकज कुमार मलिक, प्रदीप चौधरी शामिल रहेंगे।
– बता दें, पंकज मलिक इस समय शामली से विधायक हैं।