Breaking News

ऐसे पहुंचा गेटवे ऑफ हरियाणा, विदेशों से लाई जा रही थी 5 करोड़ की हेरोइन

बहादुरगढ़. (हरियाणा) ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म में भले ही ड्रग में डूबे पंजाब के नौजवानों की कहानी दिखाई गई हो, लेकिन दिल्ली से सटा गेटवे ऑफ हरियाणा कहा जाने वाला बहादुरगढ़ भी ड्रग्स के मकड़जाल की गिरफ्त में है। दिल्ली में सख्ती के बाद यह इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करी का ट्रांजिट प्वाइंट बन गया है। नारकोटिक्स ने मंगलवार को बहादुरगढ़ लाई जा रही 985 ग्राम हेरोइन के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत पांच करोड़ रुपए है। जानें क्या है पूरा मामला…
– इस खेप को थाईलैंड से नेपाल के रास्ते यूपी के एटा लाया गया। वहां से खेप को बहादुरगढ़ में डिलीवरी किया जाना था।
– पर पुलिस ने एच-एसआईडीसी सेक्टर 16/17 के पास पकड़ लिया। आरोपी स्कूटी और कार में सवार थे। पैकेट्स पर मेड इन थाईलैंड लिखा है।
– बुधवार को कोर्ट से एक आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लिया, जबकि छह को भेल भेज दिया गया।
पहले मिल गई थी इनफॉर्मेशन…
– एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि नशीले पदार्थों की बड़ी खेप शहर में डिलीवरी होने की इंनफॉर्मेशन थी।
– स्पेशल टीम बना इंडस्ट्रीयल एरिया सेक्टर-16, 17 के पास नाकाबंदी की।
– इस दौरान एक सफेद रंग की स्कूटी सवार दो युवक एनएच-10 से शहर की तरफ आएं। उनके पीछे एक ऑल्टो कार यूपी नंबर थी।
– पुलिस ने दोनों गाड़ियो की चेक किया तो स्कूटी सवारों से 480 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
– आरोपियों की पहचान आनंद कुमार व दिल्ली निवासी अरुण कुमार के तौर पर हुई। वहीं, कार से 505 ग्राम हेरोइन मिली।
ऐसे करें ड्रगिस्ट की पहचान
– ड्रग एडिक्ट को पानी से डर लगता है। नहाते नहीं हैं, जिससे उन्हें कई बीमारियां हो जाती हैं।
– ऐसे लोगों को भूख नहीं लगती। आमतौर पर खाना न खाने से ड्रग एडिक्ट शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं।
– मनोरोगी होते हैं, याददाश्त कमजोर हो जाती है।
– बार-बार एक ही जगह पर इंजेक्शन लगाने से घाव हो जाता है। ड्रग एडिक्ट घाव में ही इंजेक्शन लगा लेते हैं।