Breaking News

उत्तराखंड में दो दर्जन गांवों में भारी तबाही बादल फटने से, 1 बुजुर्ग लापता

देहरादून.उत्तराखंड के चकराता की त्युणी इलाके में मंगलवार देर शाम बादल फटा। घटना में दो दर्जन से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं। इन इलाकों का सड़क संपर्क टूट गया है। कई जगह जमीन धंस गई और लैंड स्लाइड हुआ। वहीं, एक बुजुर्ग के लापता होने की खबर है। बारिश के साथ ओले भी गिरे…
– बादल फटने और ओले गिरने से तकरीबन 2 दर्जन गांवों में भारी तबाही की खबर है। इससे इन इलाकों का बाकी जगहों से सड़क संपर्क भी टूट गया है।
– एडमिनिस्ट्रेशन ने रेस्क्यू टीमें भेजी हैं।
– तकरीबन 200 जानवरों के मरने की खबर है। एक बुजुर्ग भी लापता बताया जा रहा है।
रास्ता टूटा, फसलों को नुकसान
– इस आपदा से फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
– बताया जा रहा है कि कई किलोमीटर सड़कें पूरी तरह खराब हो गई हैं, जिसके चलते रास्ते बंद हो गए हैं।
– सड़कों के टूट जाने के कारण एडमिस्ट्रेशन की टीम घटना वाली जगह तक नहीं पहुंच पा रही है।
– हालांकि, एसडीएम अपनी टीम के साथ घटना का जायजा लेने के लिए बुधवार को त्यूणी के प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे।