Breaking News

इंडिया के इस शहर से है नाता, विदेशी नहीं है ‘द जंगल बुक’ का मोगली

हिसार. (हरियाणा) अमेरिका में बनी फिल्म ‘द जंगल बुक’ में अपनी एक्टिंग से पूरी दुनिया में धमाल मचा रहे नील सेठी मूलत: हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली शहर के रहने वाले हैं। 13 साल नील ने फिल्म में मोगली का किरदार निभाकर बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों से लेकर आम सिनेमा प्रेमियों को अपना दीवाना बना दिया है। जानें कैसे है इंडिया से रिश्ता…

– नील के दादा डॉ. रामजीदास सेठी का जन्म यहीं हुआ है।
– करीब 45 साल पहले अमेरिका जाकर बसे डॉ. रामजीदास अब भी हर साल डबवाली आते हैं।
– उनका पुश्तैनी मकान यहीं के अरोड़वंश गुरुद्वारा के पीछे मौजूद है।
– नील भी बचपन में डबवाली आ चुका है।
– नील के पापा डॉ. सैम और मां डॉ. रत्ना सेठी अमेरिका में डेंटल सर्जन हैं।
जंगल बुक फिल्म में इस चाइल्ड एक्टर ने बेहतरीन एक्टिंग की है।
-मोगली के रोल के लिए उसे ऑडिशन देने वाले दुनियाभर के हजारों लड़कों के बीच से चुना गया था।
– बता दें कि फिल्म में नील केवल एकमात्र ह्यूमन कैरेक्टर है। इस फिल्म में जानवरों की आवाज के लिए ही फेमस ह्यूमन एक्टर्स की मदद ली गई है।
– नील का परिवार फिलहाल अमेरिका में रहता है।
छठी क्लास का स्टूडेंट है मोगली
22 दिसंबर 2003 में अमेरिका में जन्मे नील फिलहाल छठी क्लास का स्टूडेंट है। जंगल बुक के डायरेक्टर जॉन फेवरू ने नील को स्कूल में एक प्ले में एक्टिंग करते हुए देखा तो वह उसके टैलेंट से बेहद इंप्रेस हुए और उसे अपनी फिल्म के लीड रोल में लेने तथा इसके लिए 30 करोड़ रुपए मेहनताने की पेशकश पैरेंट्स के सामने रखी जिसे उन्होंने मान लिया था।