Breaking News

आखिरी दिन हाथ से निकली जीत, इंडीज को ऑल आउट नहीं कर पाए बॉलर्स: दूसरा टेस्ट ड्रॉ

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ड्रॉ रहा। किंग्स्टन में हुए इस मैच में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया की जीत पक्की लग रही थी। लेकिन पांचवें दिन वो हो गया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। क्या हुआ पांचवें दिन…
– मैच के आखिरी दिन जब इंडीज की टीम बैटिंग करने उतरी तब उसके सामने भारत की 256 रनों की लीड थी और 6 विकेट हाथ में थे।
– ऐसे में उसके मिडिल ऑर्डर पर दोहरी जिम्मेदारी थी, उन्हें ना केवल अपने विकेट्स बचाने थे बल्कि रन भी बनाने थे।
– वहीं चौथे दिन 4 विकेट लेने बाद लग रहा था कि इंडियन बॉलर्स पांचवें दिन जल्दी ही इंडीज की टीम को ऑल आउट कर देंगे।
– लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वेस्ट इंडीज के मिडिल ऑर्डर ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद उनसे नहीं थी।
इंडीज के मिडिल ऑर्डर ने किया कमाल
– इंडीज के लिए पांचवें दिन रोस्टन चेस, जरमैन ब्लैकवुड, शेन डोरिक और जेसन होल्डर ने शानदार बैटिंग की।
– इस दौरान रोस्टन चेस (137*) ने अपने करियर की पहली सेन्चुरी लगाई और वे नॉट आउट रहे।
– वहीं ब्लैकवुड (63), शेन डोरिक (74) और जेसन होल्डर (64*) ने भी टीम के लिए बेहतरीन फिफ्टी लगाई।
– पांचवें दिन इंडीज के बैट्समैन ने ना केवल भारत की लीड को उतारा बल्कि खेल खत्म होने तक 92 रन की लीड भी ले ली।
– इस दौरान टीम इंडिया के बॉलर्स मेजबान टीम के बैट्समैन के आगे पस्त नजर आए।
इंडियन बॉलर्स रहे फ्लॉप
– पांचवें दिन इंडियन बॉलर्स पूरी तरह से फ्लॉप रहे।
– टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पांचवें दिन अपने पांचों बॉलर्स से बॉलिंग कराई।
– लेकिन अमित मिश्रा और अश्विन के अलावा कोई बॉलर विकेट नहीं ले सका।
– चौथे दिन इंडीज के चार विकेट लेने वाले तेज बॉलर्स पांचवें दिन एक विकेट भी नहीं ले सके।
मैच समरीः
वेस्ट इंडीज- 196 और 388/6 (104 ओवर)
भारत- 500/9 डिक्लेयर
रिजल्टः मैच ड्रॉ
ये रहे ड्रॉ के जिम्मेदारः
– उमेश यादव
– आर. अश्विन
– इशांत शर्मा
– मो. शमी़
– विराट कोहली