Breaking News

अमृत महोत्सव : तिरंगा यात्रा निकाल शहीदों को किया नमन

प्रयागराज । प्रो0 राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सिविल लाइन्स द्वारा शुक्रवार को विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।
तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ विद्या भारती काशी प्रान्त के प्रान्तीय संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर, विद्यालय प्रबंधक संजय सिंह, विद्यालय के अध्यक्ष च्वयन भार्गव द्वारा भारत माता की पूजा अर्चना एवं आरती के पश्चात् हुआ। यह यात्रा विद्यालय से प्रारम्भ होकर पत्थर गिरजाघर होकर सुभाष चौराहे होते हुये, विवेकानन्द चौराहे होकर पुनः विद्यालय में आकर समाप्त हुई।
इस तिरंगा यात्रा में छात्र-छात्राओं द्वारा सुभाष चन्द्र बोस, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस आदि महापुरुषों की झॉकी प्रस्तुत की गई। यात्रा में रथ, घोड़े आदि पर भी छात्र-छात्राआें ने सुन्दर झॉकी प्रस्तुत की। यात्रा में शामिल सभी छात्र-छात्राओं ने हाथों तिरंगा लेेकर इस यात्रा में सहभाग किया। वन्दे मात्रम एवं देशभक्ति के गानों से पूरा वातावरण देशभक्तिमय हो गया। सभी छात्र-छात्राएॅ इस तिरंगा यात्रा को लेकर काफी उत्साहित रहे।
उक्त आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार के मार्गदर्शन में हुआ। यात्रा से पूर्व उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की विरल उपलब्धि है, हमारी जागती आंखों से देखे गये स्वप्नों को आकार देने का विश्वास है तो जीवन मूल्यों को सुरक्षित करने एवं नया भारत निर्मित करने की तीव्र तैयारी है। अब होने लगा है हमारी स्वतंत्र चेतना का अहसास। जिसमें आकार लेते वैयक्तिक, सामुदायिक, सामाजिक, राष्ट्रीय एवं वैश्विक अर्थ की सुनहरी छटाएं हैं। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद बहुत कुछ बदला मगर चेहरा बदलकर भी दिल नहीं बदला।
इस भव्य एवं विशाल तिरंगा यात्रा में विद्या भारती काशी प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय, क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश सिंह, विद्यालय के कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, शरद गुप्त, मोहनजी टण्डन, शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य सुमन्त पाण्डेय, ज्वाला देवी विद्या मन्दिर और शिशु मन्दिर के समस्त आचार्य, आचार्यां बहने एवं समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।