Breaking News

अब लालबत्‍ती से चलेंगे, गया चरण दिनकर को मि‍ली नेता प्रति‍पक्ष की मान्‍यता

लखनऊ. स्‍वामी प्रसाद मौर्य के बीएसपी से इस्‍तीफा दि‍ए जाने के बाद शनि‍वार को बसपा वि‍धायकों की सहमति से नेता चुने गए पूर्व ग्राम्‍य वि‍कास राज्‍यमंत्री गया चरण दि‍नकर को वि‍धानसभा अध्‍यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने नेता प्रति‍पक्ष की मान्‍यता दे दी है। नेता प्रति‍पक्ष की मान्‍यता मि‍लने के बाद ही गया चरण दि‍नकर को लालबत्‍ती भी मि‍ल गई है। आने वाले दि‍नों में सरकार के हर कार्यों पर नेता प्रतिपक्ष अपनी नजर रखेंगे। पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचि‍व के साथ वि‍धानसभा अध्‍यक्ष से मि‍ले नेता प्रति‍पक्ष…
– शनि‍वार को पार्टी की तरफ से वि‍‍धानसभा अध्‍यक्ष को मनोनयन पत्र सौंपे जाने के बाद सोमवार को राष्‍ट्रीय महासचि‍व सतीश चन्‍द्र मि‍श्र ने माता प्रसाद पांडेय से मुलाकात की।
– विधानसभा अध्यक्ष ने मिश्र की मौजूदगी में गया चरण दिनकर को पत्र देकर नेता विपक्ष के पद का गतिरोध समाप्त कर दिया।
– अब गया चरण दिनकर लालबत्ती गाड़ी में चलेंगे।
स्वामी प्रसाद के पार्टी छोडने के बाद 71 वि‍धायकों का था समर्थन
– बसपा के पूर्व नेता व नेता प्रति‍पक्ष रहे स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी छोड दी थी।
– पार्टी छोडे जाने के बाद नये नेता के चुनाव के लि‍ए गया चरण दि‍नकर का नाम वि‍धायक जगपाल ने प्रस्‍तावि‍त कि‍या था।
– प्रस्‍ताव का अनुमोदन वि‍धायक जि‍तेन्‍द्र प्रसाद ने कि‍या था।
– जि‍स पर पार्टी के 71 वि‍धायकों ने अपनी मुहर लगाई थी।
ग्राम्‍य वि‍कास मंत्री रह चुके हैं दिनकर
– बांदा जि‍ले के नरैनी सीट से वि‍धायक गया चरण दि‍नकर 2002 में बसपा सरकार में ग्राम्य विकास मंत्री भी रह चुके हैं।
– 55 वर्षीय दिनकर पहली बार 1991 में विधायक चुने गए। दूसरी बार वह 1993 और तीसरी मर्तबा 2002 में विधायक रहे। इसके बाद वर्ष 2012 में नरैनी सीट से वि‍धायक बने।