Breaking News

अन्ना जानवरो व्दारा फसल हो रही चौपट

हरिव्दार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक!

ऐक भेंट वार्ता के दौरान
करतारा पुत्र कान्हा आन्नेकी हेत्तमपुर रोशनाबाद हरिव्दार ने बताया कि उसकी करीब 4 वीघा तिलहन की फसल अन्ना जानवरो व्दारा चरली गई ओम पाल पुत्र सिमरू राजेश कुमार पुत्र हरपाल सिंह आशीष कुमार पुत्र विजेंदर सिंह ,मांगेराम पुत्र रामदास आदि की मूंग फली व तिली की फसल भी गूजरों के अन्ना जानवरों व्दारा चर ली मना करने पर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं ! किसान आखिर अपना दुखड़ा सुनायें तो किसे सुनायें क्यों कि फसल के सहारे अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले किसान की कोई सुनने वाला भी नहीं है इतना ही नहीं वल्कि सड़कों पर अन्ना घूमने वाले आवारा पशुओं के कारण कई बार भीषण दुर्घटनायें भी हो चुकीं हैं कृषकों ने श्री मान जिलाधिकारी हरिद्वार से मांग की है कि अन्ना प्रथा पर शीघ्र रोक लगाते हुए फसल की सुरक्षा हेतु समुचित कार्यवाही करें!