Breaking News

अगले साल अप्रैल तक बन जाएगा हाइवे, मानसरोवर यात्रा होगी सरल

नई दिल्‍ली। उत्‍तराखंड में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए मानसरोवर यात्रा को सरल बनाया जा रहा है। इस फैसले के अंतर्गत सरकार ने उत्‍तराखंड में मानसरोवर पहुंचने के लिए नया हाइवे बनाने पर विचार किया है। केन्‍द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि अभी टूरिस्‍टस को मानसरोवर की यात्रा करने में काफी कठिनाई होती है। मानसरोवर के रास्‍ते को सरल बनाने के लिए सरकार ने हाइवे बनाने का फैसला किया है। सरकार ने उम्‍मीद जताई है कि यह हाइवे अगले साल अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाएगा।

देश का मुख्‍य सांस्‍कृतिक धरोहर है कैलाश मानसरोवर

कैलाश-मानसरोवर को प्राचीन सभ्‍यता और संस्‍कति की धरोहर के रुप में देखा जाता है। हिमालय श्रेणी में इस हाई एल्‍टीटयूड की यात्रा के लिए पिथौरागढ़ के रास्‍ते एक नया मार्ग बनाया जाएगा।