खेल
वाइफ के लिए गाया गाना, फाइनल फाइट से पहले रोमांटिक दिखे डिविलियर्स
स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल-9 के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के प्लेयर्स उन्हें मिले खाली टाइम को खुद को रिफ्रेश करने में यूज कर रहे हैं। इसी दौरान टीम के विस्फोटक बैट्समैन एबी डिविलियर्स का रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिला। हैरानी की बात ये है कि क्रिकेट ग्राउंड पर बॉलर्स को बुरी तरह धोने वाला ये प्लेयर काफी अच्छा सिंगर और गिटारिस्ट भी है। कहां दिखाया अपना टैलेंट…
– हाल ही में आरसीबी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें एबी डिविलियर्स सिंगर के रूप में दिख रहे हैं।
– इस वीडियो में एबी डिविलियर्स अपनी वाइफ डेनियल डिविलियर्स के लिए गाना गाते दिख रहे हैं।
– उनके साथ गाने में उनकी वाइफ डेनियल (जो कि काफी अच्छी सिंगर हैं) भी उनका पूरा साथ देती दिख रही हैं।
– इस कपल ने मिलकर “When you say nothing at all” गाना गाया।
– डेनियल को सिंगिंग का काफी शौक है। इससे पहले वे आरसीबी के प्लेयर शेन वॉटसन के साथ भी ‘टाइटेनियम’ गाते हुए दिख चुकी हैं।
– ये साउथ अफ्रीकी कपल मैचों के दौरान मिले खाली वक्त को घूमते-फिरते हुए काफी अच्छे से एन्जॉय कर रहा है।
– इस वीडियो में एबी डिविलियर्स अपनी वाइफ डेनियल डिविलियर्स के लिए गाना गाते दिख रहे हैं।
– उनके साथ गाने में उनकी वाइफ डेनियल (जो कि काफी अच्छी सिंगर हैं) भी उनका पूरा साथ देती दिख रही हैं।
– इस कपल ने मिलकर “When you say nothing at all” गाना गाया।
– डेनियल को सिंगिंग का काफी शौक है। इससे पहले वे आरसीबी के प्लेयर शेन वॉटसन के साथ भी ‘टाइटेनियम’ गाते हुए दिख चुकी हैं।
– ये साउथ अफ्रीकी कपल मैचों के दौरान मिले खाली वक्त को घूमते-फिरते हुए काफी अच्छे से एन्जॉय कर रहा है।