खेल
पहली इनिंग में कोहली, दूसरी में अश्विन का रिकॉर्ड: इंडीज पर सबसे बड़ी जीत के 6 हीरो
स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्ट इंडीज को एक इनिंग और 92 रन से हरा दिया। इस तरह चार मैचों की सीरीज में मेहमान टीम ने 1-0 की बढ़त ले ली। इस मैच के लिए ऑफ स्पिनर आर. अश्विन मैन ऑफ द मैच बने। लेकिन उनके अलावा भी टीम में कई ऐसी परफॉर्मेंस दिखीं जिनके बिना ये जीत मुमकिन नहीं थी। कैसा रहा मैच का रोमांच…
– भारत ने पहली इनिंग 566/8 रन पर डिक्लेयर की थी।
– जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम पहली इनिंग में 243 रन पर ऑल आउट हो गई।
– भारत को पहली इनिंग के आधार पर 323 रन की लीड मिली।
– इसके बाद भारत ने इंडीज को फॉलोऑन खेलने के लिए कहा।
– दूसरी इनिंग में भी इंडीज की बैटिंग फ्लॉप रही।
– मेजबान टीम दूसरी इनिंग में 231 रन पर ऑल आउट हो गई।
– इस तरह भारत ने ये मैच एक इनिंग और 92 रन से जीत लिया।
– जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम पहली इनिंग में 243 रन पर ऑल आउट हो गई।
– भारत को पहली इनिंग के आधार पर 323 रन की लीड मिली।
– इसके बाद भारत ने इंडीज को फॉलोऑन खेलने के लिए कहा।
– दूसरी इनिंग में भी इंडीज की बैटिंग फ्लॉप रही।
– मेजबान टीम दूसरी इनिंग में 231 रन पर ऑल आउट हो गई।
– इस तरह भारत ने ये मैच एक इनिंग और 92 रन से जीत लिया।
कौन प्लेयर रहे इंडिया की जीत के हीरो
– आर. अश्विन
– विराट कोहली
– विराट कोहली
– उमेश यादव
– मोहम्मद शमी
– अमित मिश्रा
– रिद्धिमान साहा
– मोहम्मद शमी
– अमित मिश्रा
– रिद्धिमान साहा
जीत के हीरो– आर. अश्विन
(ऑलराउंडर परफॉर्मेंस)
रन बनाए- 113
विकेट लिए- 7
फर्स्ट इनिंग- 43/0 (17 ओवर)
सेकंड इनिंग- 83/7 (25 ओवर)
विकेट लिए- 7
फर्स्ट इनिंग- 43/0 (17 ओवर)
सेकंड इनिंग- 83/7 (25 ओवर)
– अश्विन ने भारत की इनिंग में पहले बैट से कमाल दिखाते हुए 113 रन बनाए।
– ये मैच में भारत की ओर से बना दूसरा बड़ा स्कोर रहा।
– अश्विन मैच में जब बैटिंग करने आए थे, तब टीम का स्कोर 4 विकेट पर 236 रन था।
– उन्होंने कप्तान कोहली के साथ 168, साहा के साथ 71 और अमित मिश्रा के साथ 51 रन की पार्टनरशिप की।
– वहीं बॉलिंग के दौरान अश्विन ने पहली इनिंग में 17 ओवर किए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
– दूसरी इनिंग में उनकी फिरकी का जादू चला और 25 ओवर में 83 रन देकर 7 विकेट झटक लिए।
– ये मैच में भारत की ओर से बना दूसरा बड़ा स्कोर रहा।
– अश्विन मैच में जब बैटिंग करने आए थे, तब टीम का स्कोर 4 विकेट पर 236 रन था।
– उन्होंने कप्तान कोहली के साथ 168, साहा के साथ 71 और अमित मिश्रा के साथ 51 रन की पार्टनरशिप की।
– वहीं बॉलिंग के दौरान अश्विन ने पहली इनिंग में 17 ओवर किए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
– दूसरी इनिंग में उनकी फिरकी का जादू चला और 25 ओवर में 83 रन देकर 7 विकेट झटक लिए।