main slideउत्तर प्रदेश
जानें एटीएम से कैसे जमा होगा बिल, बिजली कंज्यूमर्स को लंबी लाइनों में नहीं करना होगा इंतजार
मेरठ. बिजली का बिल जमा करने के लिए कंज्यूमर्स को अब लंबी लाइन में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वे अपने बिल को अब एटीएम के द्वारा भी जमा कर सकेंगे। यह सुविधा फिलहाल पीएनबी के एटीएम से शुरू की गई है।
पहले चरण में तीन जिले हुए शामिल
– पश्चिमांचल विद्युत निगम ने अपने कस्टमर के लिए यह सुविधा शुरू की है।
– पहले चरण में मेरठ के अलावा बागपत और हापुड़ में पीएनबी के एटीएम में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
– इसी सप्ताह पश्चिमांचल विद्युत निगम क्षेत्र के 11 जिलों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
– मेरठ में गुरुवार को पश्चिमांचल विद्युत निगम के एमडी अभिषेक प्रकाश ने इस योजना का शुभारंभ किया।
– एमडी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम को CERTIFICATE OF REGISTION ISO 9001:2015 का प्रमाणपत्र प्राप्त हो गया है।
– पश्चिमांचल विद्युत निगम ने अपने कस्टमर के लिए यह सुविधा शुरू की है।
– पहले चरण में मेरठ के अलावा बागपत और हापुड़ में पीएनबी के एटीएम में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
– इसी सप्ताह पश्चिमांचल विद्युत निगम क्षेत्र के 11 जिलों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
– मेरठ में गुरुवार को पश्चिमांचल विद्युत निगम के एमडी अभिषेक प्रकाश ने इस योजना का शुभारंभ किया।
– एमडी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम को CERTIFICATE OF REGISTION ISO 9001:2015 का प्रमाणपत्र प्राप्त हो गया है।
कहीं से भी कर सकेंगे बिजली का बिल जमा
– पश्मिांचल विद्युत निगम के एमडी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कंज्यूमर देश के किसी भी कोने से पीएनबी के एटीएम से अपना बिल जमा कर सकते हैं।
– बिजली का बिल जमा करने के लिए इस सेवा के शुरू होने से उपभोक्ताओं को लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।
– पीएनबी के अंचल प्रबधक विवेक झा ने बताया कि पीएनबी के सभी डेबिट कार्ड धारक इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
– यह भी जानकारी दी गई कि दो महीने में पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिग और नेट बैंकिंग के माध्यम से भी बिल जमा करने की सुविधा कंज्यूमर्स को देगा।
– पश्मिांचल विद्युत निगम के एमडी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कंज्यूमर देश के किसी भी कोने से पीएनबी के एटीएम से अपना बिल जमा कर सकते हैं।
– बिजली का बिल जमा करने के लिए इस सेवा के शुरू होने से उपभोक्ताओं को लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।
– पीएनबी के अंचल प्रबधक विवेक झा ने बताया कि पीएनबी के सभी डेबिट कार्ड धारक इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
– यह भी जानकारी दी गई कि दो महीने में पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिग और नेट बैंकिंग के माध्यम से भी बिल जमा करने की सुविधा कंज्यूमर्स को देगा।
ऐसे करें एटीएम से बिल जमा
– निकटवर्ती पीएनबी के एटीएम में जाएं।
– अपना डेबिट कार्ड प्रयोग करें।
– “OTHER SERVICES” चुनें।
– “BILL PAYMENT” चुनें।
– “PVVNL” चुनें।
– अपना डेबिट कार्ड पिन डालें।
– बिल की समीक्षा पर दबाएं।
– बिल जांचें, यदि सही हो तो ‘YES’ चुनें।
– खाते का प्रकार चुनें- बचत या चालू खाता।
– रसीद छपेगी, भविष्य में संदर्भ के लिए कृपया इसे संभाल कर रखें।
– निकटवर्ती पीएनबी के एटीएम में जाएं।
– अपना डेबिट कार्ड प्रयोग करें।
– “OTHER SERVICES” चुनें।
– “BILL PAYMENT” चुनें।
– “PVVNL” चुनें।
– अपना डेबिट कार्ड पिन डालें।
– बिल की समीक्षा पर दबाएं।
– बिल जांचें, यदि सही हो तो ‘YES’ चुनें।
– खाते का प्रकार चुनें- बचत या चालू खाता।
– रसीद छपेगी, भविष्य में संदर्भ के लिए कृपया इसे संभाल कर रखें।