उत्तर प्रदेशराजनीति
जल्द होगा एलान, यूपी असेंबली इलेक्शन में राजनाथ को चेहरा बना सकती है BJP
नई दिल्ली. बीजेपी उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले इलेक्शन में राजनाथ सिंह को चेहरा बना सकती है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों के भीतर पार्टी उन्हें असेंबली चुनाव के लिए कैैम्पेन कमेटी का हेड बना सकती है। स्टेट में उनके एक्सपीरियंस को देखते हुए पार्टी उन्हें अहम रोल देने के मूड में है। हालांकि, सीएम पोस्ट के लिए कैंडिडेट के नाम का एलान बाद में किया जाएगा। इलाहाबाद में होने वाली है मीटिंग…
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाहाबाद में पार्टी की एग्जीक्यूटिव मीटिंग होने वाली है।
– बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के लिए बनाए गए पोस्टरों में राजनाथ के चेहरे को अहमियत दी जा रही है।
– बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के लिए बनाए गए पोस्टरों में राजनाथ के चेहरे को अहमियत दी जा रही है।
– इस मीटिंग में बीजेपी के सभी सीनियर लीडर्स के पहुंचने की उम्मीद है।
– पिछले दिनों मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर सहारनपुर की रैली में नरेंद्र मोदी के साथ राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।
– बता दें कि राजनाथ यूपी के सीएम रह चुके हैं।
लगातार यूपी में एक्टिव हैं राजनाथ
– राजनाथ सिंह ने हाल ही में अमरोहा में किसानों की एक रैली में स्पीच दी थी।
– पिछले दिनों भी उन्होंने मऊ में किसानों को एड्रेस किया था।
– राजनाथ ने ही 24 अप्रैल को सारनाथ से ‘धम्म चेतना यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जो कि 14 अक्टूबर को पूरी होगी।
– पिछले दिनों भी उन्होंने मऊ में किसानों को एड्रेस किया था।
– राजनाथ ने ही 24 अप्रैल को सारनाथ से ‘धम्म चेतना यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जो कि 14 अक्टूबर को पूरी होगी।
– बताया जा रहा है कि इस दौरान भी राजनाथ मोदी के साथ नजर आ सकते हैं।