Breaking News
yogi adityanath
yogi adityanath

उत्पाद की ब्रांडिंग का मंत्र दिया योगी ने

बिजनौर। जिले के विकास धुरी उद्यमी और कारोबारी बनेंगे। कारोबार और उत्पाद की ब्रांडिंग का मंत्र सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया। उद्यमियों व व्यापारियों से संवाद करते हुए समस्याओं पर भी गौर किया। कहा कि प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं, युवा रोजगार पाने के साथ-साथ रोजगार देने वाले भी बन रहे हैं। जैविक खेती को बढ़ावा देने पर भी उनका जोर रहा।

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलक्ट्रेट के महात्मा विदुर सभागार में उद्यमियों और व्यापारियों से संवाद किया। उद्यमियों ने नगीना कताई मिल के स्थान पर औद्योगिक आस्थान स्थापित करने की मांग उठाई। जिस पर सीएम ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने आर्गेनिक (जैविक) खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया। कहा कि सरकार आर्गेनिक खेती को बढावा देने में पूरा सहयोग करेगी।

मुख्यमंत्री योगी ने शिक्षकों को किया राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित !

विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जा रहा है। गुड़ उद्योग, क्रेशर एवं पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। जनपद में उद्योग, निर्यात तथा जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही काष्ठकला, ओडीओपी उत्पाद के उद्यमियों की सराहना की। नगीना के उद्यमियों ने जिले में तीन सीएफसी स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

उत्पादों की अच्छी पैकिंग पर दिया जोर-

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्पादों की पैकिंग अच्छी होनी चाहिए। तभी कोई प्रोडक्ट बाजार में पकड़ बनाएगा। उद्यमियों को एक किस्सा सुनाते हुए मुख्यमंत्री बोले कि एक देश के राजदूत उनसे मिलने आए, उन्होंने जो तोहफा दिया उसकी पैकिंग शानदार थी। हमने मुरादाबाद में पीतल से बनी एक वस्तु राजदूत को उपहार में दी। बकौल मुख्यमंत्री, राजदूत बोले कि आपका उपहार हमसे लाख गुणा अच्छा है लेकिन, पैकिंग अच्छी नहीं है। यह प्रसंग सुनाकर मुख्यमंत्री ने पैकिंग अच्छी रखने के लिए उद्यमियों को प्रेरित किया।

इको टूरिज्म को मिले बढ़ावा : इंद्रजीत सिंह

संवाद में मौजूद कुंवर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। पीली डैम, अमानगढ़ में जंगल सफरी के इंतजाम किए जाएं। वहीं, गंगा में वाटर स्पोर्ट्स के बारे में चर्चा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हेरीटेज होटल बनाने के लिए महलों का सुंदरीकरण कराया जाए। सरकार भी मदद करेगी, इससे विदेशी पर्यटकों के आने से पर्यटन भी बढ़ेगा।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद-

डीएम उमेश मिश्रा, एडीएम अरविंद कुमार सिंह, उद्यमियों में विपुल कुमार रस्तोगी, मोहम्मद शुएब, नवनीत जैन, इंद्रजीत सिंह, अमित गोयल, डॉ. बीरबल सिंह, सौरभ सिंघल, जुल्फिकार आलम, इरशाद अली मुल्तानी आदि समेत जैविक खेती करने वाले किसान भी मौजूद रहे।