Breaking News
(organization meeting)

BJP कार्यालय में संगठन बैठक में नहीं पहुंचे योगी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश (organization meeting) भाजपा संगठन और सरकार के बीच की दूरी की चर्चा अब राजनीतिक गलियारे में बढ़ गई है। बीते 11 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ ने जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। 17 अगस्त को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुलाकात (organization meeting) की थी। इसके एक दिन बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मुलाकात करने पहुंचे थे।

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की नियुक्ति के बाद आयोजित की गईं 2 बैठकों में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं हुए। पहली बैठक गाजियाबाद में हुई, जबकि दूसरी बैठक मंगलवार को लखनऊ में की गई। इसमें अवध, काशी, कानपुर और गोरखपुर क्षेत्र के प्रदेश व क्षेत्र पदाधिकारी शामिल हुए।

लखनऊ बैठक से पहले प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सरकारी आवास पर मंगलवार सुबह ही मुलाकात की। संगठन की बैठक में दोनों डिप्टी सीएम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। मगर सीएम योगी नहीं पहुंचे।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 21 अगस्त को बड़ा बयान जारी किया था। कहा, “सरकार से संगठन बड़ा है!” इससे पहले 17 अगस्त को केशव ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उसके बाद से उनके सुर बदले-बदले दिख रहे हैं। केशव सरकार से ज्यादा संगठन की बात करते हुए नजर आ रहे हैं।