Breaking News
  (हिमाचल )
  (हिमाचल )  (हिमाचल )

हिमाचल में येलो अलर्ट  (हिमाचल )

नई दिल्लीः अक्टूबर का पहला हफ्ता बीत चुका है और धीरे-धीरे दिल्ली-एनसीआर में सुबह और रात में हल्की ठंड लगने लगी है. ऐसे में मौसम विभाग ने इस हफ्ते के लिए बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में सोमवार और मंगलवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना है. इस पूर्वानुमान के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने की भी संभावनाएं बढ़ गई हैं. वहीं हिमाचल  (हिमाचल ) प्रदेश में भी मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार यानी की आज से मौसम करवट बदल सकता है.

प्रदेश के मैदान, मध्य व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है. इससे तापमान में गिरवाट आने से ठंड का प्रकोप शुरू हो सकता है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ-साथ बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत के पहाड़ों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. तमिलनाडु, केरल सहित देश के दक्षिणी भागों और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है.