Breaking News
(यशस्वी )
(यशस्वी )

यशस्वी जायसवाल ने दिखाया रौद्र रूप(यशस्वी )

नई दिल्ली. एशियन गेम्स में फैंस मेंस क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को देखने के लिए बेताब थे. लेकिन अब यह इंतजार खत्म हो चुका है. भारत ने नेपाल के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की तरफ से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी करने उतरे. गायकवाड़ महज 25 रन बनाकर चलते बने जबकि तिलक वर्मा भी दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हुए. लेकिन यशस्वी (यशस्वी ) जायसवाल एक छोर से नेपाल के धागे लगातार खोलते नजर आए.

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल से लेकर टीम इंडिया तक लगभग हर मैच में हल्ला बोला है. टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू किया तो एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वहीं, जब बात टी20 की आई तो युवा बल्लेबाज ने दमदार पारी खेल सुर्खियां बटोरी. अब नेपाल के खिलाफ एशियन गेम्स में भी जायसवाल टीम इंडिया के संकटमोचक साबित हुए हैं. यशस्वी ने महज 22 गेंद में ताबड़तोड़ अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया.

शतक ठोक बचाई इंडिया की लाज
यशस्वी जायसवाल को छोड़ दें तो टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त दिखा. युवा बल्लेबाज ने अकेले दम पर टीम इंडिया की लाज बचाई. गायकवाड़, तिलक के अलावा जीतेश भी दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सके. दूसरे छोर से यशस्वी का बल्ला रनों की बारिश करता नजर आया. युवा बल्लेबाज ने महज 48 गेंद में 8 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया. यशस्वी की आतिशी बल्लेबाजी के चलते नेपाल की टीम बैकफुट पर नजर आई.
नेपाल के गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. टीम की तरफ से दीपेंद्र सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पहले कप्तान गायकवाड़ को सस्ते में चलता किया. इसके बाद जायसवाल को शतक पूरा करते ही अपना शिकार बनाया, जिसके बाद टीम ने राहत की सांस ली. दीपेंद्र के अलावा संदीप लामिछाने और सोमपाल कामी को भी 1-1 विकेट मिला.