Breaking News
Yamuna )
Yamuna )Yamuna )

यमुना Yamuna )अब भी खतरे के निशान से ऊपर

नई दिल्ली. दिल्ली में यमुना (Yamuna ) के पानी के घटने के साथ दिल्ली सरकार ने मालवाहक भारी वाहनों और ट्रकों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर लगाई गई पाबंदी को बुधवार से हटाने का फैसला किया है. सरकार ने 13 जुलाई को यमुना के पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए एहतियात के तौर पर सिंघू बॉर्डर सहित चार सीमाओं पर आवश्यक वस्तुएं लाने वाले वाहनों को छोड़कर सभी भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था.

सरकार ने 17 जुलाई को प्रतिबंधों को आंशिक रूप से हटाने की घोषणा की थी, लेकिन उसने मंगलवार को प्रतिबंधों को पूरी तरह हटाने की घोषणा की. यमुना का जल स्तर मंगलवार शाम पांच बजे 205.43 मीटर दर्ज किया गया. हालांकि, यह नदी अब भी खतरे के निशान (205.33 मीटर) से ऊपर बह रही है.

राजघाट से पानी निकालने का काम तेज
दूसरी ओर, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मंगलवार को राजघाट स्थित महात्मा गांधी के स्मारक परिसर का निरीक्षण किया जहां यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ जैसे हालात है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 24 घंटों में वहां जमा पानी को पूरी तरह से निकाल दिया जाएगा. उपराज्यपाल ने ट्वीट किया कि राजघाट से बाढ़ के पानी को निकालने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.
उन्होंने लिखा, ‘जलमग्न राजघाट से पानी निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत रविवार को की गई थी. भीषण बाढ़ की स्थिति है और भारत के गौरव इस राष्ट्रीय स्थान को पुनर्स्थापित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.’ उपराज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा कि राजघाट से अधिकतर पानी को निकाल दिया गया है. बचा हुआ कार्य अगले 24 घंटों में पूरा हो जाएगा.

आईटीओ बैराज के पांच जाम फाटक में से दो खोले गए
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में जलभराव से छुटकारा पाने के दिल्ली सरकार के जारी प्रयासों के तहत आईटीओ बैराज के पांच जाम फाटक में से दो फाटक खोल दिए गए हैं. बैराज के 32 फाटक में से पांच फाटक गाद एकत्र होने के कारण जाम हो गए थे, जिससे नदी के पानी को तत्काल निकालने में बाधा आ रही थी. दिल्ली सरकार जाम फाटकों को खोलने का 13 जुलाई से प्रयास कर रही है.