Breaking News
फोटो-किशनी थाने में सोमवार को कड़ाके की ठंड के बीच अलाव से सर्दी दूर करते पुलिसकर्मी, फोटो-किशनी थाने में सोमवार को कड़ाके की ठंड के बीच अलाव से सर

कोहरे की चादर में लिपटा (wrapped in sheets)रहा साल का दूसरा भी दिन,धूप न निकलने से पूरे दिन गलन से परेशान दिखे लोग

किशनी,पिछले कई दिनों से पड़ रही सर्दी का सितम साल के दूसरे दिन भी जारी रहा,सोमवार को पूरे दिन भी धूप न निकलने से सर्दी में गलन बड़ गई,सर्दी से बचने के लिए लोग आग का सहारा लेकर घरों में दुपके बैठे रहे,नववर्ष का पहला दिन कड़ाके की ठंड के साथ आया था .

मलपुर के इंटर कॉलेज में ओबीसी आरक्षण को समाप्त के विरोध में होगा आयोजन

रविवार की तरह सोमवार को भी धूप की एक भी किरण देखने को नही मिल सकी, गलन भरी ठंड से बचाव के लिए लोग आग और गैस हीटर ब बिजली हीटर का सहारा लेते देखे गए,सोमवार को सुबह से ही घने कोहरे के बीच ठंड आ आगाज शुरू हुआ,कड़ाके की ठंड के बीच बड़े कक्षा के स्कूली बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे,ठिठुरन भरी ठंड के चलते लोग घरों में रजाई लेकर दूपके रहे,लोगों ने घरों पर चाय की चुस्कियों के साथ कचोड़ी और पकोड़ी का स्वाद लिया,कड़ाके की ठंड के चलते सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा,सर्दी के चलते व्यपारियो का व्यापार भी प्रवाभित हो रहा है।