Breaking News
महिलाओं को रोजगार
महिलाओं को रोजगार

केदारनाथ धाम में बनने वाले प्रसाद से मिल रहा है महिलाओं को रोजगार

Uttarakhand:बाबा केदार की यात्रा में स्थानीय उत्पाद चौलाई से तैयार हो रहा प्रसाद जिले 418 महिलाओं को रोजगार दे रहा है। अलग.अलग समूहों में शामिल महिलाएं प्रसाद संघ के नेतृत्व में प्रसाद तैयार कर रही हैं। अभी तक प्रसाद के तीन लाख से अधिक पैकेट तैयार कर पैकिंग हो चुकी है। प्रसाद की बिक्री के लिए सोनप्रयाग व केदारनाथ में काउंटर कक्ष बनाए गए हैं।जिले की ग्रामीण महिलाओं को आजीविका से जोड़ने के लिए वर्ष 2018 में जिला प्रशासन ने केदारनाथ में स्थानीय उत्पादों से तैयार प्रसाद को शामिल करने का निर्णय लिया गया। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से अभी तक 52 हजार रुपये का प्रसाद बिक चुका है।