Breaking News
(woman cricketer)
(woman cricketer)

10868 रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर (woman cricketer)40 की उम्र में भी है सिंगल!

मिताली राज:भारतीय महिला टीम (woman cricketer) की पूर्व कप्तान मिताली राज 40 साल की हो गई है. मिताली ने साल 1999 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर पर साल 2022 में विराम लगाया. हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. हर कोई इसका कारण जानना चाहता है. मिताली राज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की. उन्होंने इसका हैरान करने वाला जवाब दिया.

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज भारत की बेहतरीन क्रिकेटर्स की गिनती में गिनी जाती हैं. 1999 में डेब्यू करने वाली मिताली ने साल 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
मिताली के इस लंबे सफर में एक बात हर फैंस को खली कि मिताली ने अब तक शादी क्यों नहीं की. बता दें कि मिताली अब 40 साल की हो चुकी हैं लेकिन वह अभी तक सिंगल है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शादी नहीं करने का कारण बताया.
मिताली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो युवा थी तो उनके मन में इस तरह के विचार आते थे. शादी का विचार उनके दिमाग में बहुत बार आया लेकिन उन्होंने जब शादी शुदा लोगों को देखा तो उनके दिमाग से यह विचार चले जाते थे क्योंकि वह सिंगल रहकर ही खुश थी.
इसके अलावा मिताली राज ने यह भी खुलासा किया था कि वह पहले रिलेशनशिप में रह चुकी है. मगर अब वह सिंगल ही रहना चाहती है.
मिताली ने भारत के सबसे अधिक वनडे मैच खेलें हैं. उन्होंने 232 वनडे मैचों में 50 के औसत से 7805 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उनके नाम 7 शतक दर्ज हैं. उनका उच्चतम स्कोर 125 नाबाद का रहा है.
इसके अलावा मिताली ने 12 टेस्ट और 89 टी20 इंटरनैशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 699 और 2364 रन बनाए हैं.
मिताली राज के नाम सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 1999 से 2022 तक भारत के लिए खेला. वही दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की चारलोट एडवर्ड है जो वनडे में 191 मैच खेल चुकी है. हालांकि, उन्होंने अब क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.