Breaking News
North India)
North India)

दिल्ली समेत उत्तर भारतNorth India) में बढ़ेगा सर्दी का सितम,

नई दिल्ली: एक ओर जहां उत्तर भारत ( North India) और मध्य भारत में ठंड बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत के राज्यों में अब भी बारिशों का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक ठंड बढ़ने लगी है और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से ठिठुरन भी बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश से लेकर तेलंगाना और कर्नाटक में आज बारिश हो सकती है. वहीं, यूपी-बिहार, झारखंड, दिल्ली, उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों में सर्दी का सितम देखने को मिल सकता है. आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और पूर्वानुमान करने वालों ने अगले 2 दिनों तक इसके ‘खराब’ या ‘मध्यम’ श्रेणी में बने रहने का अनुमान जताया है.

आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा की गतिविधि जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है. 13 दिसंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व और आसपास के पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. आज तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, माहे, रायलसीमा में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानी मंगलवार सुबह दिल्ली में धुंध के साथ मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 डिग्री सेल्सियस और आठ डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों के दौरान सतही हवा की गति 15 से 18 किमी/घंटा होने और तापमान में वृद्धि के कारण एक्यूआई में सुधार होने की संभावना है. वहीं, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में आज भी बर्फबारी की संभावना है. माना जा रहा है कि आने वाले चार-पांच दिनों में ठंड में इजाफा हो सकता है.

आज कहां-कहां होगी बारिश
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं, महाराष्ट्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ भागों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.