Breaking News
insurance
insurance

मुफ्त मिलेगा 5 लाख रुपये तक का हेल्थ insurance इंश्योरेंस

नई दिल्ली. केंद्र सरकार कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाती रहती है. चाहें वह फिर कृषि सम्मान निधि योजना हो या फिर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना. इसी तरह हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत आयुष्मान कार्ड धारक को 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज insurance की सुविधा मिलती है. बता दें कि इस योजना का नाम पहले आयुष्मान भारत था जिसे बदलकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना कर दिया गया.

इस योजना के तहत आप अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं. हालांकि, हर कोई इस योजना के तहत अपना इलाज नहीं करा सकता है. इसके लिए आपको पात्र होना जरूरी है. इसकी पात्रता अब बहुत आसानी से pmjay.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे कि आपको पात्रता कैसे चेक करनी है.

जानें योजना के बारे में
यह कार्ड बीपीएल यानी गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों को मिलता है. इसमें परिवार को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. इस कार्ड के साथ आप किसी भी अस्पताल में इलाज करा सकते हैं. इस कार्ड के अंतर्गत 1949 ट्रीटमेंट आते हैं. इस स्कीम के तहत करीब 14 करोड़ कार्ड बन चुके हैं और 18 करोड़ से अधिक लोग इसके लिए पात्र साबित हुए हैं

इन बीमारियों का करा सकते हैं इलाज
आप इस कार्ड का इस्तेमाल कैंसर रेडिएशन ट्रीटमेंट, डेंगू व अन्य बुखार का इलाज, ब्लैक फंगस की सर्जरी, दिल के छेद का ऑपरेशन व कई अन्य तरह के गंभीर ऑपरेशन आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इस कार्ड पर ब्रेन ट्यूमर का इलाज भी करा सकते हैं.