Breaking News

सर्दियों में हवा लगने से सिर दर्द क्यों होता है?

अमर 30 साल के हैं. दिल्ली में रहते हैं. उनका कहना है कि सर्दियों में उन्हें सिर दर्द की समस्या रहती है. हर दो-तीन दिन में सिर दर्द होता है. पेन किलर खाते हैं तो कुछ देर के लिए आराम मिलता है. असर उतरने के बाद फिर दर्द शुरू. जब भी हवा लगती है, तब ये दर्द और ज़्यादा बढ़ जाता है. वो ऑफिस बाइक से आते-जाते हैं. हेलमेट पहनने के बावजूद हवा लग ही जाती है और दर्द शुरू हो जाता है. अमर जानना चाहते हैं कि सर्दियों में सिर दर्द की समस्या बढ़ क्यों जाती है और इसका इलाज क्या है? अगर आपके साथ ही ऐसा होता है, तो सबसे पहले इसके कारण जान लीजिए.

सर्दियों में सिर दर्द के कारण
-सर्दियों में लोगों को ज़ुकाम की समस्या ज़्यादा होती है

-साइनस की समस्या ज़्यादा होती है

-ये एक कारण है जिसकी वजह से सिर दर्द इस मौसम में ज़्यादा होता है

-दूसरा कारण ये है कि वायरल बुखार सर्दियों में ज़्यादा होता है

-इसके कारण सिर दर्द हो सकता है

-जिन लोगों को माइग्रेन की समस्या है, सर्दियों के मौसम में उन्हें ज़्यादा सिर दर्द होता है

-जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम रहती है, सर्दियों में उनका ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है

-इसलिए ब्लड प्रेशर चेक करवाते रहें

-डॉक्टर से बात करके दवा की मात्रा में बदलाव करें

-ब्लड प्रेशर के कारण लकवा और ब्रेन हैमरेज होने का ख़तरा भी बढ़ जाता है

-कोई भी ऐसा सिर दर्द हो रहा है, जो पहले नहीं होता था

-या बहुत ज़्यादा सिर दर्द है, उल्टियां हो रही हैं

-देखने में समस्या हो रही है

-आवाज़ में बदलाव आ गया है

-ऐसे में समझ जाएं कि ये सिर दर्द साधारण नहीं है

-डॉक्टर से ज़रूर मिलें

इलाज
-सिर दर्द होने पर जो दवा डॉक्टर ने दी है, वो लें

-बीपी चेक करवाएं और दवाई की मात्रा डॉक्टर से पूछकर बदलें

-बीपी बढ़ने से ब्रेन या हार्ट अटैक का ख़तरा रहता है

-इसलिए सुबह-शाम मशीन से ब्लड प्रेशर चेक करें

जितना हो सके अपने सिर को हवा से बचाकर रखें. जैसा डॉक्टर साहब ने बताया, अपना बीपी ज़रूर चेक करवाते रहें.