Breaking News

क्यों बल्ले पर ऊं लिखकर खेलता है विदेशी खिलाड़ी( foreign players)?

मेलबर्न:दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट को मेजबान देश ने पारी और 182 रन से जीत लिया. लेकिन, इस मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर के बल्ले ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. दरअसल, बल्ले पर ऊं लिखा हुआ था. अब विदेशी खिलाड़ी ( foreign players) क्यों बल्ले पर ऊं लिखकर खेल रहा, यह सवाल हर क्रिकेट फैन के मन में उठा होगा. क्या इस खिलाड़ी का भारत से कहीं कोई कनेक्शन है. आइए जानते हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में पारी और 182 रन से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 टेस्ट की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत में डेविड वॉर्नर का अहम रोल रहा. यह उनका 100वां टेस्ट था और उन्होंने इसमें दोहरा शतक ठोका. उनके अलावा कैमरन ग्रीन ने 5 विकेट लेने के साथ ही अर्धशतक ठोका था. ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही इस टेस्ट में ऐसा कुछ भी हुआ, जिसने अपनी तरफ सबका ध्यान खींचा. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका का एक गेंदबाज ऊं लिखे बल्ले को लेकर मैदान पर खेलने उतरा. उसकी तस्वीर वायरल हो रही है. आखिरी कौन है यह खिलाड़ी और क्यों बल्ले पर ऊं लिखा, यह आपको बताते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के जो खिलाड़ी ऊं लिखे बल्ले के साथ खेलने उतरा, उसका नाम केशव महाराज है. नाम से ही आपको समझ आ गया कि इस खिलाड़ी का भारत से जरूर नाता होगा. तो आप सही हैं. केशव के पूर्वज करीब 150 बरस पहले उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आकर बस गए थे. इसी वजह से उनका भारत से गहरा कनेक्शन है.
यह अलग बात है कि केशव महाराज भी अपनी टीम दक्षिण अफ्रीका की हार नहीं टाल पाए. उन्होंन दूसरी पारी में 20 गेंद में 13 रन बनाए और वो रन आउट हो गए थे.
यह तो हो गई केशव के भारत से गहरे रिश्ते की बात. अब वो क्यों बल्ले पर ऊं लिखकर खेलते हैं तो इसका सीधा सा जवाब है कि उनकी सनातन परंपरा और हिंदू धर्म में गहरी आस्था है. वो कई बार इसका सबूत भी दे चुके हैं. इस साल टी20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई थी. तब केशव महाराज ने तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभ स्वामी मंदिर में जाका माथा टेका था और इसकी तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी.
केशव महाराज ने मंदिर में दर्शन की जो तस्वीरें शेयर की थीं, उसमें वो पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में दिखाई दिए थे. केशव ने तब भारतीय फैंस को नवरात्र की शुभकामनाएं भी दीं थीं.
32 साल के इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का जन्म भले ही डरबन में हुआ है. लेकिन, वो भारतीय रीति रिवाज, परंपराओं और धर्म में गहरी आस्था रहते हैं. वो हनुमान जी के भी बड़े भक्त हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर हनुमानजी की पूजा से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
केशव महाराज अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. केशव ने इसी साल अप्रैल में एक लंबे रिश्ते के बाद अपनी गर्लफ्रेंड लेरिशा मुनसामी से शादी की है. केशव की पत्नी अच्छी कथक डांसर हैं. दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी और फिर यह मुलाकात प्यार में बदली और आखिरकार इस साल दोनों ने शादी कर ली.
केशव और लेरिशा ने 3 साल पहले ही सगाई कर ली थी. लेकिन, कोरोना की वजह से उनकी शादी टलती रही. इसी साल अप्रैल में दोनों शादी के बंधन में बंधे