Breaking News
(मुशाल)
(मुशाल)

कौन है आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल?

मुशाल हुसैन मलिक : कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मालिक की पत्नी मुशाल  (मुशाल) हुसैन मलिक की पाकिस्तान में ज़ोर-शोर से चर्चा हो रही है. यासीन मलिक फिलहाल टेरर फंडिंग के मामले में NIA कोर्ट में दोषी साबित होने के बाद जेल में बंद हैं. लेकिन, चर्चा इस समय चर्चा उनकी पत्नी मुशाल हुसैन मलिक की हो रही है. पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर के मंत्रालय में उन्हें मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी मिलने जा रही हैं. शुरू से ही भारत के खिलाफ जहर उगलने वाली रही मुशाल का जन्म कहां हुआ, ये यासीन मालिक से कैसे मिली, अभी पाकिस्तान में क्या कर रही हैं, यहां, सब जानेंगे हैं.

मुशाल मलिक, शुरू से भारत की धुर-विरोधी रही है. उन्होंने कई मौके पर पाकिस्तान और वैश्विक संगठन से भारत के खिलाफ खड़े होने का आग्रह किया है. उन्होंने अपने पति, यासीन मलिक जो टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद है, उसे निर्दोष बताते हुए, पाकिस्तान सरकार को भारत के खिलाफ एक्शन लेने गुहार लगाई.
मुशाल पाकिस्तान में जन्मी है. इसके पिता विश्व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री हैं. उनकी मां मुस्लिम लीग की एक इकाई में पूर्व में काम कर चुकी है. भाई अमेरिका में प्रोफेसर हैं. वह खुद एक जानी मानी पेंटर है.
मुशाल की यासीन मलिक से पहली बार मुलाकात 2005 में इस्लामाबाद में हुई थी. यासीन वहां एक कार्यक्रम में कश्मीरी अलगाववादी आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने गया था.

इस्लामाबाद के इस कार्यक्रम में मुशाल भी आईं थी. अपने से 20 साल बड़े यासीन से उस वक्त मोहब्बत हो गई, जब उसने फैज अहमद फैज की कविता “हम देखेंगे” सुनाई. साल 2009 दोनों ने शादी कर ली.
मुशाल अभी पाकिस्तान के पीस एंड कल्चर ऑर्गेनाइजेशन की चेयरपर्सन है. उसका ये संगठन वैश्विक शांति और सौहार्द के लिए काम करने का दावा करता है और संस्कृति एवं विरासत की भी रक्षा करता है.
पिछले साल 24 मई को एनआईए कोर्ट ने यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी. यासीन को ट्रायल कोर्ट ने यूएपीए की धारा 121 और धारा 17 (टेरर फंडिंग) के तहत उम्रकैद की सजा सुनाई. इस पर, यासीन और मुशाल की 11 वर्षीय बेटी सुल्ताना पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के खिलाफ बोली थी.