Breaking News

भगवान कृष्ण का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा

विछवाॅं:विछवाॅं क्षेत्र के ग्राम कुंजलपुर में ग्रामसमाज द्वारा कराई जा रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा के दौरान जैसे ही भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान सभी श्रद्धालु झूमने-नाचने लगे।
कथा वाचक पंडित राजेश शास्त्री (वृंदावन) ने कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुन ने से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथावाचक ने कहा कि भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने से मन को शांति मिलती है। भागवत कथा सुनने से अहंकार का नाश होता है। भागवत कथा के आयोजन से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। भगवान श्रीकृष्ण की वेश में नन्हें बालक के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु लालायित नजर दिखे साथ ही नन्हें बालक कृष्ण रूप की पूजा अर्चना की। कथा वाचक ने कहा कि जब धरती पर चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई, चारों ओर अत्याचार, अनाचार का साम्राज्य फैल गया तब भगवान श्रीकृष्ण ने देवकी के आठवें गर्भ के रूप में जन्म लिया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का वर्णन किया। कृष्ण जन्म के दौरान पंडित राजेश शास्त्री जी ने बहुत सुंदर सुंदर भजन प्रस्तुत किए जिसे सुनकर श्रद्धालु लोग अपने पैरों को रोक न सके और भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर पुनीत पाण्डेय मुकेश राजपूत अनिल राजपूत सुनील राजपूत मास्टर राजेंद्र सिंह सर्वेश राजपूत आलोक राजपूत तिलक सिंह राजपूत दीपक राजपूत एवं समस्त ग्रामवासी बस क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।