Breaking News
(Western Disturbance)
(Western Disturbance)(Western Disturbance)

पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance)सक्रिय जारी रहेगा शीतलहर का सितम

नई दिल्‍ली. भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान में कुछ प्रदेशों में कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्‍मीद जताई गई है. IMD के विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल 2 पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो गए हैं. इसके प्रभाव के चलते बुधवार को साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है, जिसके कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अच्‍छी बारिश होने के आसार हैं. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और इससे लगते क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है. जम्‍मू-कश्‍मीर और ह‍िमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के साथ ही हिमपात भी हो सकते हैं. मौसम विभाग ने उत्‍तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्‍सों में न्‍यूनतम तापमान में वृद्धि होने की बात भी कही है. दूसरी तरफ, बिहार को फिलहाल शीतलहर से राहत मिलने की उम्‍मीद कम है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 11 जनवरी 2023 को चक्रवात जैसी मौसमी दशाएं बनने की संभावना है. इसके चलते 14 जनवरी तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्‍की से अच्‍छी बारिश होने की संभावना है. उच्‍च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का भी अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और इससे लगते इलाकों में 11 से 13 जनवरी के बीच बारिश होने के आसार हैं. जम्‍मू-कश्‍मीर में 11 से 12 जनवरी के बीच कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि हिमाचल प्रदेश में भी 12 जनवरी 2023 को बारिश के साथ हिमपात होने का अनुमान है.
न्‍यूनतम तापमान में वृद्धि की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्‍तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्‍सों में बारिश के आसार हैं. बादल छाए रहने की वजह से इन इलाकों के न्‍यूनतम तापमान में वृद्धि की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि देश के उत्‍तर-पश्चिम हिस्‍सों में न्‍यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है. इसके कारण इस क्षेत्र में अगले 3 दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना न के बराबर है.

भारतीय मौसम विभाग के ताजा मौसम पूर्वानुमान में बिहार के कुछ हिस्‍सों में शीतलहर चलते रहने की संभावना जताई गई है. बिहार के लोगों को फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं है. बता दें कि बिहार में कोहरे और कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को अस्‍तव्‍यस्‍त कर दिया है. घने कोहरे के कारण यातायात पर व्‍यापक असर पड़ा है. कई ट्रेनें अपने समय से घंटों लेट चल रही हैं, तो दूसरी तरफ सड़क मार्ग भी प्रभावित हुआ है.