Breaking News
(हम नहीं... )
(हम नहीं... )

‘परिणाम की चिंता हम नहीं…(हम नहीं… )

गुरुग्राम. नासिर और जुनैद हत्याकांड के अलावा, नूंह हिंसा में आरोपी मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नूंह पुलिस के साइबर सेल की मानें तो 26 अगस्त को फेसबुक पर एक भड़काऊ पोस्ट डाली गई, जिसमे लिखा था “परिणाम की चिंता हम नहीं  (हम नहीं… )  करते…वार एक ही होगा, पर आखिरी होगा”-मोनू मानेसर.

31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद लगातार कई हिंदू संगठन 28 अगस्त को एक बार फिर से धार्मिक यात्रा निकालने पर अड़े हुए थे. वहीं, पुलिस भी लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए थी नूंह पुलिस का दावा है कि जब उनकी नजर 26 अगस्त को इस पोस्ट पर गई तो जांच तेज की गई. पुलिस जांच में पाया गया कि जिस फेसबुक आईडी से ये पोस्ट की गई थी, फोन नंबर किसी और का नहीं, बल्कि मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर का था. जांच के बाद इस मामले में FIR दर्ज की गई.

इसी आधार पर तमाम सबूतों के साथ मोनू मानेसर को 12 सितंबर को गिरफ्तार किया गया. नूंह पुलिस ने अदालत में दिए अपने रिमांड अर्जी में लिखा है कि जब मोनू मानेसर की तलाशी ली गई तो उसके पास से पैंट में से 45 बोर की एक पिस्टल और मैगजीन में तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए. हरियाणा पुलिस ने 26 अगस्त को साइबर क्राइम नूंह पुलिस स्टेटशन में एफआईआर दर्ज की.

यह एफआईआर 153, 153A, 295A, 298, 504, 109 ipc और 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की गई. मोनू मानेसर की पोस्ट पर सिपाही मनोज कुमार ने शिकायत दी है. गौरतलब है कि 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा मामले में भी मोनू मानेसर की भूमिका और उसकी तरफ से सोशल मीडिया में की गई पोस्ट पर सवाल उठे थे. उधर, चर्चाएं थी कि मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस को सौंपा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.