Breaking News
पीएम मोदी

हम सौभाग्यशाली है जो इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें : पीएम मोदी

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि हम सभी सौभाग्यशाली है जो इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में जो सांस्कृतिक पुर्नउत्थान की यात्रा चल रही है उसको आगे बढाने का काम प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया है। प्रधानमंत्री जी ने उज्जैन में आज श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया और कल से आमजनों के लिए खोल दिया जायेगा। श्री पचौरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने डिजिटल इंडिया बनाने का जो सपना देखा था उसी के कारण 40 देशों के लोगों ने लाइव देखा। भोपाल के प्रमुख मंडलों में सभी कार्यकर्ता भव्य कार्यक्रम के साक्षी बने है और गर्व अनुभव कर रहे है।

श्री पचौरी ने कहा कि श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के एक दिन पूर्व जिला कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक घर पहुंचकर आमजनों को पीले चावल देकर आमंत्रित भी किया था। जिसके कारण कार्यकर्ताओं ने पूरे भोपाल में प्रत्येक घर में दीप प्रज्जवलित कर सामूहिक स्क्रीन पर लाइव प्रसारण भी देखा। साथ ही भोपाल के बडे मंदिरों को भव्य सजाया गया और दीप प्रज्जवलित किया गया।

कम होते जा रहे हैं वुल्फ स्नेक

भोपाल में जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी शाहपुरा मंडल के शिव मंदिर मनीषा मार्केट में, वरिष्ठ नेता श्री उमाशंकर गुप्ता टी.टी. नगर, न्यू मार्केट के हनुमान मंदिर, प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग सुभाष मंडल के नेपाली मंदिर वार्ड-70, गोविंदपुरा ए-सेक्टर, विधायक रामेश्वर शर्मा टीटी नगर के बिड़ला मंदिर, महापौर मालती राय रानी कमलापती मंडल शीतला माता मंदिर के वार्ड 13, विधायक कृष्णा गौर आनंद नगर मंडल के श्रीराम मंदिर वार्ड 62, जिला प्रभारी महेन्द्र यादव भानपुर मंडल के श्रीराम मंदिर वार्ड 72, नगर निगम अध्यक्ष एवं महामंत्री किशन सूर्यवंशी राजाभोज मंडल के गुफामंदिर लालघाटी, वरिष्ठ नेता रमेश शर्मा गुट्टू भैया टैगोर मंडल के प्रेमपुरा घाट हनुमान मंदिर, रामदयाल प्रजापति कर्फ्यू वाली माता भवानी चौक, वरिष्ठ नेता धु्रवनारायण सिंह चौक मंडल के काली मंदिर, कालीघाट के पास लाइव स्क्रीन पर श्री महाकाल लोक का प्रसारण देखा। इसी प्रकार प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं मंडल पदाधिकारी अपने-अपने मंडलों में समारोह में उपस्थित रहे।