Breaking News
(Central Jail):

नैनी सेंट्रल जेल कालोनी में रहने वाले वार्डर की मौत

प्रयागराज । प्रयागराज (Central Jail) के नैनी सेंट्रल जेल (Central Jail) कालोनी में रहने वाले वार्डर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद डाक्टर ने विसरा सुरक्षित किया है। बुधवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर सुल्तानपुर चले गए। वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि वार्डर के परिवार में कभी विवाद जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। बुधवार शाम परिजन शव को लेकर सुल्तानपुर में अपने गांव चले गए। जहां गुरुवार को अंतिम संस्कार होना है। इसके बाद उन्हें सेंट्रल जेल नैनी में वार्डर के पद पर तैनाती दी गई थी। एक साल पहले गुजरात की शीलम तिवारी के साथ उनकी शादी हुई थी।

वो जेल परिसर कालोनी में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें देवी स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

मौत की जानकारी होने पर गांव से भाई नीरज तिवारी और परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। 30 वर्षीय वार्डर विपिन कुमार तिवारी सुल्तानपुर जिले के धम्मौर इलाका के पड़वापुर ऊंच गांव के रहने वाले थे। वर्ष 2019 में 25वीं वाहिनी पीएसी में सिपाही के पद पर तैनाती हुई थी।