Breaking News
(India-South Africa)
(India-South Africa)

भारत- साउथ अफ्रीका(India-South Africa) में ‘जंग’ आज

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका (India-South Africa) के बीच आज यानी रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में भिड़ंत होगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से पर्थ के नव निर्मित ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी के हौसले बुलंद हैं. टीम इंडिया इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर हैट्रिक जीत दर्ज करना चाहेगी. भारतीय टीम पर्थ में जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी.

भारत ने टी20 विश्व के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी को पस्त किया था जबकि दूसरे मुकाबले में उसने नीदरलैंड्स को परास्त किया था. पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों की प्रोटियाज तेज गेंदबाजों के सामने अग्नि परीक्षा होने वाली है. साउथ अफ्रीका के पास कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्किया जैसे विश्व के खूंखार तेज गेंदबाज हैं जो रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को परेशान कर सकते हैं.

भारत का आंकड़ों में पलड़ा भारी
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें 23 बार आमने सामने हुई हैं जहां टीम इंडिया ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है वहीं साउथ अफ्रीका 9 मैचों में विजयी रही है. टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो, दोनों का टक्कर 5 बार हुई है. भारत का पलड़ा यहां भी भारी है. भारत ने 4 जबकि साउथ अफ्रीका को एक मैच में जीत मिली है. मौजूदा विश्व कप में साउथ अफ्रीका के 2 मैचों से तीन अंक हैं और वह ग्रुप दो की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. टीम इंडिया दो मैचों में चार अंक लेकर पहले स्थान पर बरकरार है.

टीमें इस प्रकार है:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा.

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रिली रोसो, ट्रिस्टन स्टब्स, कैगिसो रबाडा, वेन पार्नेल, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, मार्को जानसेन, एनरिच नॉर्किया, रीज़ा हेंड्रिक्स , हेनरिक क्लासेन, लुंगी एनगिडी.