Breaking News
(volcanic eruptions):

हवाई के मौनालोआ में ज्वालामुखी विस्फोट

लगभग 38 वर्षों (volcanic eruptions) बाद दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी, फटना शुरू हुआ. इससे पहले साल 1984 में ज्वालामुखी में विस्फोट (volcanic eruptions) हुआ था.

आपातकालीन प्रबंधन कर्मियों के साथ हवाई ज्वालामुखी वेधशाला परामर्श कर रही है और इसके कर्मचारी जल्द से जल्द 13,674 फुट (4,168 मीटर) ज्वालामुखी पर हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

हाल के भूकंप झटकों ने ज्वालामुखी के शिखर पर चिंता बढ़ा दी है, इसके विस्फोट की यही वजह भी बताई जा रही है. सल्फर डाइऑक्साइड जो जीवित प्राणियों के लिए बेहद खतरनाक मानी जाती है.हवाई द्वीप 6 सक्रिय ज्वालामुखियों का घर है. यूएसजीएस के अनुसार, मौना लोआ, पृथ्वी पर 1843 के बाद से 33 बार फूट चुका है.