Breaking News
(Dhoni)
(Dhoni)

विराट-रोहित ने धोनी (Dhoni)..जानें किसने-कितना लगाया दम

विराट कोहली :टीम इंडिया में कप्तानी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. पिछले साल से ही कप्तानी में लगातार बदलाव होते नजर आ रहे हैं. विराट कोहली के बाद टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान सौंप दी गई थी. लेकिन 1 साल बाद ही उनकी फिटनेल एक बड़ा सवालिया निशान बनकर सामने आ रही है. आइए देखते हैं कि टी20 फॉर्मेट में टीम के सबसे सफल कप्तान के रूप में कौन सा खिलाड़ी आगे है.
टीम इंडिया की तरफ से अभी तक विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी (Dhoni) ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2006 के बाद से सबसे अधिक टी20 मुकाबले खेले हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंडिया को धोनी से अधिक जीत दिलाई है.
सबसे पहले टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बारे में बात करते हैं. हिटमैन के नेतृत्व में भारत ने 51 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को 39 जीत मिली हैं. वहीं, भारत को 12 बार हार का सामना करना पड़ा है. रोहित के नेतृत्व में टीम की जीत का प्रतिशत 76.47 रहा है.
2022 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन टीम पहले एशिया कप में लड़खड़ा गई. उसके बाद भारत को टी20 वर्ल्ड कप की दूसरी ट्रॉफी से भी हाथ धोना पड़ा. रोहित शर्मा एंड कंपनी को इंग्लैंड से सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
रोहित से शर्मा से टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की तुलना की जाए तो हिटमैन सफल कप्तान दिखाई देते हैं. कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने 50 टी20 मैच खेले. जिसमें से भारत के नाम 66.66 % जीत है. टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में 32 मैच जीते हैं जबकि 16 मुकाबलों में हार मिली है.
धोनी के बाद टीम की कमान रन मशीन के हाथों में सौंपी गई. लेकिन विराट 2019 के बाद से ही एक शतक के लिए तरस गए थे. वहीं, उनके नेतृत्व में 2021 वर्ल्ड कप में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद ही कोहली ने कप्तानी से हटने का फैसला लिया था. इतना ही नहीं, रन मशीन को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा
विराट कोहली के लिए 2022 काफी अच्छा साबित हुआ. उन्होंने पिछले साल शतक के सूखे को खत्म कर दिया. एशिया कप के दौरान कोहली ने शानदार शतकीय पारी को अंजाम दिया. उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की. वहीं, साल के आखिर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में भी शतक जड़ दिया.
इन दोनों खिलाड़ियों के बाद बात करते हैं भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी की. धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने भारतीय टीम को तीन ट्रॉफियों का ताज पहनाया है. यही वजह है उन्हें सबसे सफल कप्तान की संज्ञा मिली है. हालांकि, टी20 फॉर्मेट में माही की कप्तानी में जीत का प्रतिशत कम हो लेकिन उन्होंने टीम को टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का मालिक बना दिया है.

माही की अगुआई में टीम इंडिया ने 72 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से भारत को 42 जीत और 28 हार का सामना करना पड़ा है. प्रतिशत की बात करें तो वह इस फॉर्मेट में विराट और रोहित से कम 60% रहा है. लेकिन माही अपनी रणनीति और शातिर दिमाग के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं