Breaking News
(nuisance):

गैंग बनाकर करते हैं उपद्रव, 7 सीएलए की कार्रवाई

लखनऊ । लखनऊ (nuisance) में भाजपा विधायक की तिरंगा रैली में उपद्रव मामले में दो चौकी इंचार्ज को गुरुवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस उपद्रव (nuisance) में शामिल जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर के 11 साथियों की तलाश कर रही है। जो 1000 गैंग बनाकर इलाके में दहशत फैला रहे थे। बंगला बाजार में तिरंगा यात्रा में हुई मारपीट के कई वीडियो वायरल हुए थे।

जिसके आधार पर पुलिस उपद्रवियों की धरपकड़ कर रही है। एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि जेल में बंद सोनू और आयुष यादव के गुटों में पुराना विवाद है। जिसको लेकर दोनों में कई बार विवाद हो चुका है।इसके साथ ही जेल में बंद हिस्ट्री शीटर सोनू रावत के गैंग 1000 से जुड़े लोगों की तलाश में दबिश जारी है।

उनके खिलाफ 7 सीएलए में भी कार्रवाई की गई है। पुलिस सोनू रावत के मैसेज को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले दिलीप पाठक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर पथराव हुआ था ।

मारपीट में रवि घायल हो गया। वहीं दो वाहन क्षतिग्रस्त हुए। पुलिस ने आयुष की तहरीर पर सौरभ उर्फ भूरी, फैजान, मंगल रावत, दिलीप पाठक, विशाल, आर्यन रावत, बरुन, विपिन कनौजिया, अभिषेक और राहन रंगबाज के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि बंगला बाजार में तिरंगा यात्रा में उपद्रव मामले में लापरवाही बरतने पर किला चौकी इंचार्ज रंजीत पाठक और बंगला बाजार चौकी इंचार्ज ऋषि केश राय को लाइन हाजिर किया गया है।

तिरंगा यात्रा में उपद्रव करने वाले 11 लोगों की तलाश की जा रही है। जिन्होंने एक प्लान के तहत घटना को अंजाम दिया था। 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा के दौरान बंगला बाजार में हिस्ट्रीशीटर सोनू रावत और आयुष यादव के समर्थक आमने सामने आ गए थे। जिसके बाद सोनू के रावत के साथियों ने लाठी-डंडों और कांच की बोतलों से हमला बोल दिया।