Breaking News

चितायन की गली में पानी भरने से ग्रामीण परेशान,पानी निकासी न होने से संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका

किशनी:विकास खण्ड के ग्राम चितायन की मुख्य गली में पानी की भारी समस्या से ग्रामीण भारी परेशान है लोंगो के घुटनो तक पानी भरा हुआ है लंबे समय से भरा पानी दूषित होने से गांव में कभी भी बीमारी फैल सकती है।परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
चितायन गांव में ग्रामीण मुख्य गली में हुए जलभराव की समस्या को लेकर कई बार बीडीओ,ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान से बोल चुके है लेकिन नतीजा शून्य रहा। ग्राम चितायन निवासी धर्मवीर,शिवेंद्र,गोरेलाल,श्यामवीर,देवेश,शिवमंगल,बीरेश,सोनू,धर्मेन्द्र,अनिल,राजेश,आदि ने बताया कि उनका गांव मैनपुरी मार्ग के बिल्कुल सड़क के किनारे बसा है गांव की एक मुख्य गली जो कि पक्की है इस गली पर गांव के लोंगो का आवागमन भी रहता है।

नेता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर सपाईयों ने दी श्रद्धांजलि

परंतु नाली के पानी की निकासी न होने से कई बर्षो से समस्या विकराल हो रही है। बरसात का पानी और घरों का पानी सड़क पर ही भरा पड़ा रहता है।हुई जलभराव की समस्या के लिए कई बार ब्लाक जाकर बीडीओ,ब्लाक प्रमुख,पंचायत सचिव,ग्रामप्रधान सभी को अवगत करा चुके है परंतु कोई सुनवाई नही हो रही है।पानी घुटनो तक भरा रहता है जिससे छोटे बच्चो को खतरा भी बना हुआ है।परेशान ग्रामीणों ने अब समस्या को लेकर एसडीएम को भी पत्र दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही समस्या का निजात न हुआ तो सभी लोग परिवार की महिलाओं और बच्चो को लेकर डीएम ऑफिस पर धरना देंगे।
वही इस संबंध में एसडीएम योगेन्द्र कुमार का कहना है कि बुधवार को ही ब्लाक टीम के साथ लेखपाल को मौके पर भेजकर जांच कराएंगे,पानी की निकासी के लिए ग्राम प्रधान से बात कर पानी हर हाल में निकाला जाएगा।