Breaking News

अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत अवैध खुदाई के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शामली,निकटवर्ती गांव कसेरवा कला निवासी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव पर अमृत सरोवर कार्य योजना के अन्तर्गत खुदाई के दौरान ग्रामीणों के खेतों में भी खुदाई कराकर निकलने वाली मिटटी को अवैध रूप से बचने का आरोप लगाते प्रदर्शन किया। उन्होने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की।

जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी-डीएम

निकटवर्ती गांव कसेरवाकलां निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने गांव में ग्राम प्रधाव व सचिव के खिलाफ जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव में एक तालाब अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत सौदर्यकरण के लिए सुनिश्चित किया गया है। जिसमें ग्राम प्रधान अपने राजनैतिक रसूक व दबंगई के चलते तालाब की मिटटी को जेसीबी से निकलवाकर शामली स्थित एक अवैध प्लाटिंग में बेच रहा है, जिससे लाखों रूपये के राजस्व व पर्यावरण का हनन हो रहा है। गन्ना विभाग द्वारा बनाई गई सडके ओवरलोड वाहनों के चलने से टूट गई है। 28 दिसंबर को शिकायत के आधार पर तहसीलदार शामली ने मौके पर पहुंचकर मिटटी खनन बंद कराया था, जिसे दोबारा चालू किए जाने पर थाना आदर्शमंडी पुलिस मौके पर पहुंची थी और खुदाई को अवैध बताते हुए दोबारा बंद करा दिया था, लेकिन मौके पर मशीनों को सीज नही किया गया। जिस कारण दोबारा मिटटी खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने उप मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र भी भेजा है। इस अवसर पर जोगेन्द्र सिंह, मनीष कुमार, अजय कुमार, अजीत देशवाल, रजनीश, नरेन्द्र सिंह, परमेन्द्र देशवाल, हरेन्द्र देशवाल, राजेन्द्र शर्मा, कैशव शर्मा, विनोद कुमार, सचिन, नरेन्द्र, विनीत आदि मौजूद रहे।